Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) के सैकड़ो निवासियों ने चिलचिलाती धूप में बिल्डर की नाजायज लूट और मूलभूत सुविधाओं को पूरा न करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोसायटी के निवासियों ने कहा कि सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं (Basic Facilities) निवासियों को नहीं मिल पा रही हैं। बिल्डर से कई बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डर की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Delhi टू आगरा सिर्फ़ 75 मिनट में..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़िए
सोसायटी के निवासियों ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार की डूबे हुए प्रोजेक्ट को रिवाइव करने की नई पॉलिसी के मुताबिक श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) को हवेलिया ग्रुप को को-डेवलपर के रूप में आवंटित कर दिया गया था। जिसके बाद सोसायटी की हालत पहले से भी ज्यादा खराब होती चली गई। क्योंकि अब बिल्डर और सोसायटी के असली मालिक का ही पता नहीं चल पा रहा है। वही बिल्डर की गुंडागर्दी और तानाशाही पूरे चरम पर है। जगह-जगह हवेलियां ग्रुप के बाउंसर सोसाइटी में घूमते रहते हैं जिससे निवासियों में डर का माहौल है।
प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने कहा कि पिछले 8 से 10 सालों से सोसायटी चल रही है। इसके बाद भी सोसाइटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट सिस्टम नहीं है जिसे सोसायटी के टावर कमजोर हो रहे हैं। वही सोसायटी का स्विमिंग पूल भी नहीं चल रहा है और ना ही क्लब हाउस पूरी तरीके से बना है। सिक्योरिटी और हाउसकीपिंग स्टाफ को भी आधा कर दिया गया है। फ्लैट मालिकों को फ्लैट खरीदने के बाद एनओसी मिलने के बाद भी ऑफर ऑफ पोजिशन की डेट से नाजायज चार्ज बकाया डिमांड किया जा रहा है। जबकि निवासियों का कहना है कि कैम चार्ज फ्लैट हैंडोवर की डेट से होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West से 120 दिन से बच्चा ग़ायब..पुलिस क्या कर रही है
श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) में सैकड़ो निवासियों ने बिल्डर की नाजायज लूट और मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिसमें पहले रेजिडेंट बिल्डर के हाई ग्रीस कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस में पहुंचे जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद मिले और बिल्डर के द्वारा आज की मीटिंग के लिए एक से दो रिसेप्शन पर बैठे एग्जीक्यूटिव एंप्लॉई (Executive Employee) को हमारी मांगों और दर्द को सुनने के लिए भेज दिया गया। जिसे बात करके सोसायटी के निवासियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ क्योंकि वह अधिकारी कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है।
उसके बाद निवासी बिल्डर के सेल्स एवं प्रोजेक्ट ऑफिस (Project Office) पहुंचे वहां पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी निवासियों से मुलाकात नहीं किया। वही निवासियों ने बताया कि बिल्डर उन पर झूठी धाराओं में मुकदमा केस कराकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। आज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के सैकड़ो निवासियों में पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए। सभी निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा उनका यह प्रदर्शन आगे भी लगातार जारी रहेगा।