Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो आते ही इन क्षत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न सिर्फ यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी बल्कि कई कई अन्य सुविधांए भी मिलने लगेगी। आपको बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 (Knowledge Park-5) तक प्रस्तावित मेट्रो रूट के पैरलल 500 मीटर की दूरी में स्थित सभी श्रेणी के प्लॉटों के लिए अतिरिक्त एफएआर (Floor Area Ratio) की मंजूरी मिल गई है। इस फैसले से निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह फैसला इस क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने का काम करेगा और विकास योजनाओं को भी बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ें- Book My Show से ख़रीदिए नोएडा में सस्ते फ़्लैट..ये रही डिटेल
जानिए कितनी अतिरिक्त एफएआर को मिली अनुमति
आवासीय ग्रुप हाउसिंग के लिए 0.5
वाणिज्यिक प्लॉटों के लिए 0.2
मनोरंजन और हरित क्षेत्रों के लिए 0.2
आईटी और आईटीईएस क्षेत्रों के लिए 0.5
संस्थागत प्लॉटों के लिए 0.2 से 0.5
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में GDA के 100 करोड़ के फ्लैट बेकार, क्या करे फ्लैट ख़रीदार?
लोगों को मिलेंगी खूब सुविधाएं
इस फैसले से मेट्रो रूट (Metro Route) के आसपास के क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां काफी तेजी से होंगी और नए विकास परियोजनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो रूट के पैरलल में स्थित क्षेत्रों में प्लॉटों के मालिकों और विकासकर्ताओं को अब अधिक भवन निर्माण की अनुमति मिलेगी। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे।
सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताए फायदे
इस फैसले के मंजूरी मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एनजी ने जानकारी दी कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो के दोनों ओर एक किलोमीटर के दायरे में आबादी तेजी से बढ़ेगी। इसके लिए अत्यधिक चार्ज देना होगा। यह निर्णय विकास कामों में तेजी लाने और मेट्रो को ज्यादा प्रभावित तरीके से विकसित करने के लिए किया गया है। आने वाले समय में जब मेट्रो चलेगी तो दोनों ओर बड़ी संख्या में हाउसिंग सोसायटी और संस्थागत गतिविधियां होंगी। वहां पर ज्यादा कार्य हो सकेगा। इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आर्थिक फायदा होगा।