मंदिर ऐसी जगह है जहां हर कोई जा सकता है..पूजा-पाठ कर सकता है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी श्री राधा स्काई गार्डन के बीचों-बीच बिल्डर ने इस तरह से कूड़ा घर बना दिया है कि सोसायटी के लोगों का मंदिर तक जाना दुश्वार हो गया है। आरोप है कि कूड़ा घर की वजह से सोसायटी के लोग इससे आने वाली बदबू से बेहद परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करें तो आखिर क्या।
निवासियों ने ऑथोरिटी से भी इसकी शिकायत की है. इनका कहना है कि इस कूड़े से इतनी बदबू आती है कि रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। फ्लैट खरीदारों ने कई बार प्रशासन और बिल्डर से शिकायत दी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। समस्या जस की तस बनी हुई है। यही नहीं कूड़े की वजह से पनपने वाले मच्छरों के काटने से यहां लोग मलेरिया डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं.
1000 फ्लैट्स इस सोसाइटी में लोग बार-बार बिल्डर से शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है।