Greater Noida West: महागुन माइवुड्स बिल्डर को झटका

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन माइवुड्स से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 16C की महागुन माइवुडस सोसाइटी में निवासियों द्वारा 8 जून को एनपीसीएल टीम बुलवा कर सोसाइटी के इंटरनल इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑडिट करवाया गया।  बीते 20 मई को सोसाइटी में हुए ब्रेक डाउन की वजह से सभी निवासी रात भर बिजली संकट से परेशान होते रहे  जिस पर मेंटेनेंस एजेंसी NPCLपर और एनपीसीएल मेंटेनेंस एजेंसी को बिजली आपूर्ति ना कर पाने का दोषी ठहरती रही।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: रेजिडेंट को पीटने वाला मेंटेनेंस मैनेजर अरेस्ट

इसी समस्या की मूल जड़ जानने के लिए निवासियों ने एनपीसीएल के श्री कौशिक मित्रा (डिविशन इन चार्ज) से संपर्क कर सोसाइटी के इंटरनल इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑडिट करवाया और इंफ्रास्ट्रक्चर में कई खामिया पाई।  6200 फ्लैट्स की तीन फेज सोसाइटी में अभी 4300 फ्लैट्स मैं निवासी रह रहे हैं जिसका बिजली आपूर्ति का लोड 6275 एमडीआई तक रहा है।

ये भी पढ़ें: खबरी मीडिया की खबर का असर..ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेस्टोरेंट पर लगा जुर्माना

सोसाइटी में अभी सिर्फ दो इलेक्ट्रिक सब स्टेशन है जिसमे दूसरे फेज वाले सब स्टेशन पर तीसरे फेज के 6 टावर्स तथा पहले फेज वाले सब स्टेशन पर तीसरे फेज के 1 टावर का अतिरिक्त लोड चल रहा है । 20 मई की रात को भी इसी लोड के बढ़ जाने और उसके सही डिस्ट्रीब्यूशन न होने की वजह से सोसाइटी में पावर ब्रेक डाउन हुआ जिसमे सोसाइटी का एक ट्रांसफार्मर और एक जेनसेट फूक गया।

एनपीसीएल टीम ने सभी खामियों को चिन्हित कर एमओएम तथा नोटिस को मेंटेंनेस मैनेजर श्री मनीष कुमार तथा इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज श्री अतुल गौतम जी को निवासियों की मौजूदगी में दिया और दूसरे इलेक्ट्रिक सब स्टेशन की तुरंत मरम्मत, तीसरे इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के निर्माण तथा सभी इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के इंटरलिंकिंग को रिंग द्वारा करने के साथ सभी खामियों को तुरंत प्रभाब से निबटाने को कहा। महागुन बिल्डर की तरफ से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा। एनपीसीएल टीम ने Review के लिए 20 जून को आने को भी कहा है।