Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफ़ायर मॉल (Galaxy Blue Sapphire Mall) में हुए हादसे में सनसनीख़ेज़ खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि मॉल के वॉकिंग कॉमन एरिया (Walking Common Area) में अचानक छत से ग्रिल (Grill) गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई। घटना से मॉल में चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ग्रिल सीधा मॉल में घूम रहे दो युवकों के ऊपर गिरा, यह इतनी तेजी से गिरा कि उनकी तुरंत ही मौत हो गई। दोनों युवक ऐक्सलरेटर के पास ही खड़े थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश की तस्वीर देखकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे!
घूमने आए थे दोनों युवक
ग्रिल के गिरते ही पूरे मॉल में चोरों तरफ अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दोनों युवक गाजियाबाद के विजयनगर में रहते थे। मृत युवकों की पहचान हरेंद्र भाटी (35) और शकील (35) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में लगी है।
हरेंद्र की मॉल में ही है शॉप
शकील के रिश्तेदार सब्बू ने बताया कि हरेंद्र की मॉल में होम डेकोर (Home Decor) की एक शॉप है, उनका इंटीरियर का काम था, उन्हीं के साथ में शकील पेंटिंग का काम करता था। दोनों लोग मॉल में खड़े थे अचानक ऊपर से ग्रिल गिरी और दोनों के ऊपर गिर गई।
शकील ने बताया कि कल भी लोगों ने मॉल प्रबंधन से शिकायत की थी की आंधी की वजह से ऊपर ग्रिल हिलने लगी है, लेकिन इसके बाद भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। ऊपर एडजस्ट फैन लगा हुआ था, उसकी वजह से प्रेशर बना और वह ग्रिल अचानक नीचे आ गिरी।
अचानक से आई धमाके की आवाज
मॉल में मौजूद लोगों ने कहा कि हम कुछ ही दूरी पर खड़े थे, अचानक से बहुत तेजी के साथ आवाज हुई, जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ हो और चीखने की बहुत तेज आवाज आई। जब हमने देखा तो पाया कि दो लोग लहूलुहान एक लोहे की बड़ी ग्रिल के नीचे दबे हैं। दोनों को बहुत ही गंभीर चोट आई थी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने कहा कि अचानक से पांचवी मंजिल से मॉल में एक ग्रिल गिर गई। इसकी चपेट में दो युवक आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं, अन्य जरूरी कार्यवाही जारी है।
आपको बता दें, 5 मंजिला ब्लू सफायर मॉल नोएडा का बड़ा मॉल है। रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों का आना जाना रहता है। इसमें 12 मल्टीफ्लैक्स सिनेमा है।