Building

Greater Noida West: इस पॉश सोसायटी के लोग खून के आंसू रो रहे हैं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइस सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाई राइज सोसाइटी (High Rise Society ) में समस्याओं वैसे तो कुछ कम नहीं होती हैं लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिन पर कोई भी व्यक्ति चुप नहीं रह सकता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी (Ajnara Home Society) में सुबह से पीने का पानी तो छोड़िए नहाने और टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नहीं आ रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी सुबह से लगातार पानी को लेकर परेशान हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस बिल्डर ने रेजिडेंट्स को पूरी तरह ठगा!

सोसाइटी निवासी दिनकर पांडे ने कहा कि जिसे ऑफिस जाना है कैसे जाएं, क्या नित्य क्रिया भी सरकारी आदेश का इंतजार करेगी? आखिर किसके पास जाएं हम, पुलिस, जिला प्रशासन, प्राधिकरण या फिर नेता? हमारा कोई रिश्तेदार ऊंचे पदों पर काम नहीं करता है, किसी नेता या अधिकारी से हमारा परिचय नहीं है तो क्या फिर हमें यह सब कुछ सहना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पॉश सोसायटी के बाहर खराब मोमोज बेचने वाले का क्या हुआ?

सोसाइटी में रहने वाले एक पूर्व सरकारी अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि इस सोसाइटी में फ्लैट लेते समय हमें लगा था कि रिटायरमेंट के बाद जिंदगी आसानी से कटेगी। दिल्ली में जिंदगी भर रहने के बाद दिल्ली के पास बसे इस सैटेलाइट सिटी में हमें सब सुविधा मिलेगी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली छोड़कर हमने गलती कर दी। सरकार भले ही लाख दावे करें लेकिन दिल्ली के मुकाबले नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सुविधा वही पुरानी वाली है। यहां सरकारी अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है ।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे सोसाइटियों कि मेंटेनेंस एजेंसियां काम नहीं कर पा रही हैं या फिर उनकी तैयारी लोगों को सुविधाएं देने में पूरी नहीं पड़ रही है इन प्रश्नों का जवाब किसी के पास नहीं है।