Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज़ बिल्डिंगों में रहने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की हाईराइज बिल्डिंगों (High-rise Buildings) में आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अचानक बंद पड़े फ्लैटों में आग लगने की घटना सामने आ रही है। पिछले महीने ग्रेटर नोएडा में 20 जगहों से आग लगने की खबर सामने आई थी। क्या आप जानते हैं कि किस कारण से हाइराइज सोसाइटियों में आग लग रही है। आग लगने की 5 बड़ी वजह कौन कौन सी हैं। इसको जानने के लिए एक निजी चैनल की टीम ने चीफ फायर आफिसर (CFO) से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Jewar Airport: ज़ेवर एयरपोर्ट से वाक़ई अच्छी ख़बर आ गई
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए CFO प्रदीप कुमार (CFO Pradeep Kumar) ने कहा कि जब बिल्डिंग बनाई जाती है, उस समय ही बिल्डरों को गाइडलाइन दी जाती है। उन गाइडलाइन को पालन न करना आग लगने की सबसे बड़ी वजह है। आज सोसाइटी में अचानक आग लग जाती है नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है, नोटिस जारी किए जाते हैं। लेकिन इन सब के बाद भी कुछ ऐसे बिल्डर हैं जिन पर कार्रवाई होने के बाद भी वो पुख्ता इंतजाम फायर से बचने के नहीं करते।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग एक अभियान चला रहे हैं जिसमें हाईराइज सोसाइटियों (High Rise Societies) में रहने वाले 374 लोगों को नोटिस भी दिया गया। जिसमें से 155 लोगों ने सही करवा लिया था। चेकिंग के दौरान बाकी लोगों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया था। जिसके बाद उन पर केस भी दर्ज करवाया गया था। तीन से चार लोगों के ऊपर तीन से चार लाख की पेनाल्टी भी लगाई जा चुकी है और बाकियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली जमकर दौड़ाओ गाड़ी..बेरिकेड फ्री हो गया ये बार्डर
इन गलतियों की वजह से होती है घटना
ज्यादातर देखा जाता है कि लोगों की गलती के चलते ही घरों में आग लगती है। कई बार लोग प्रेस को ऑन करके छोड़ देते हैं और चले जाते हैं। ऐसे में आग लगने का खतरा ज्यादा हो जाता है।
लोग बालकनी को कवर कर देते हैं और यहां पर दीया या फिर मोमबत्ती जला देते हैं। कई बार इससे ही आग लग जाती है। बालकनी बंद होने के कारण आग तेजी से फैलती है और धुआं भर जाता है।
कई लोग गैस पर कढ़ाई का तेल रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में भी कई बार आग पकड़ लेती है और घर पर आग लग जाती है। ऐसे में इसका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।
कई लोग किचन में लगी चिमनी को भी साफ नहीं करवाते हैं। जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। चिमनी को हर तीन या चार महीने में क्लीन करना बहुत जरूरी होता है।
लोग इलेक्ट्रिकल उपकरणों को भी बंद नहीं करते हैं। ऐसे में आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। टीवी टोस्टर या फिर तेजी से गर्म होने वाली चीजों को बंद करके रखना चाहिए।
प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि बिल्डर और जो प्रॉपर्टी डीलर्स होते हैं या फिर जो बिल्डिंगों का निर्माण करते हैं, हाईराइज सोसाइटी बनाते हैं। उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि फायर ब्रिगेड की तरफ से जो गाइडलाइन दी गई है। उस गाइडलाइन को फॉलो करते हुए काम करें और फायर की पुख्ता इंतजाम करें।