अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं और आपको रोजाना दफ्तर, बिजनेस के काम से दिल्ली जाना पड़ता है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किसान चौक पर अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी है।
जानकारों के मुताबिक इस अंडरपास की लागत 60 करोड़ रुपये आएगी। पर्थला गोल चक्कर पर तो फ्लाई ओवर बन रहा है. लेकिन किसान चौक पर जाम की परेशानी अभी तक दूर नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ अस्थाई इंतजाम किए गए थे, लेकिन उससे भी हल नहीं निकला.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किसान चौक पर अंडरपास की जरूरत को देखते हुए यहां एक सर्वे कराया था. सर्वे करने वाली संस्था राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अभी किसान चौक से करीब 25 हजार वाहन जाम में फंसते हुए यहां से गुजरते हैं. लेकिन अंडरपास बनते ही वाहनों की संख्या 25 से 35 हजार तक हो जाएगी. जानकारों की मानें तो अंडरपास किसान चौक पर सूरजुपर से तिगरी जाने वाले 60 मीटर रोड पर बनाया जाएगा. इतना ही नहीं अंडरपास की डिजाइन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है. जैसे ही अंडरपास बनता है, इस रूट से होकर जाने वाले वाहन चालकों को किसान चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा. अभी कुछ मिनटों के सफर में एक-एक घंटा लग जाता है।
READ: Greater-Noida-pari-chowk-lg-chowk-and-delhi-ncr-traffic-jam