Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौड़ सिटी-2 से एक दुखद घटना सामने आई है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौड़ सिटी-2 (Gaud City-2) से एक दुखद घटना सामने आई है। बता दें कि गौड़ सिटी-2 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 27 वर्षीय युवक की सोसाइटी परिसर में मौत की खबर सामने आई। सेक्टर-4 स्थित इस सोसाइटी में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाईराइज सोसाइटी में सुबह की घटना
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी आम्रपाली गोल्फ होम्स (Amrapali Golf Homes) में सुबह यह घटना हुई। बताया गया कि युवक इसी सोसाइटी के एक टॉवर में रहता था और अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय अनूप के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा का निवासी था और नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। अनूप गौर सिटी-2 के गोल्फ होम्स सोसाइटी में दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। घटना के समय उसके दोस्त ऑफिस गए हुए थे और फ्लैट खाली था।
ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक सुपरनोवा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई
सुसाइड नोट नहीं मिला
स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार सुबह की है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फ्लैट से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस का आधिकारिक बयान
थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक अनूप (27) गौर सिटी-2 में किराए पर रहता था और मूल रूप से धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) का निवासी था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Cab: महिलाओं के लिए खुशखबरी, कैब बुक करते समय मिलेगा ये ऑप्शन
नोट:- (याद रखें, अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में खुदकुशी के विचार आ रहे हैं, तो यह बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। तुरंत मदद लें। भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800-233-3330 या टेलिमानस हेल्पलाइन 1800-914-416 पर कॉल करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने में मदद करेंगे। जान है तो जहान है।)

