बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौड़ सिटी(Gaur City) के गौर सौंदर्यम(Gaur Saundaryam) सोसायटी से आ रही है। जहां एक परिवार करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। वो तो गनीमत रही कि पीड़ित ने सही समय पर दोस्त को फोन कर दिया। जिसकी वजह से बड़ी मुश्किल से लिफ्ट की गेट काटकर पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
क्या है मामला ?
घटना 5 मार्च रात 11 बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक यादव अपनी पत्नी, दो बच्चे और दो मेहमान के साथ लिफ्ट से आ रहे थे। अचानक ट्यूलिप टावर की लिफ्ट फंस गयी। काफी देर तक लिफ्ट का गेट खोलने के लिए दुर्गेश चिल्लाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। बाद में दुर्गेश ने अपने दोस्त मुदित को फ़ोन किया और दोस्त ने अन्य रेसिडेंट्स को बुलाया। करीब 45 मिनट बाद सामूहिक प्रयास से लिफ्ट खोली गयी और परिवार को बाहर निकाला गया।
लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी ढिलाई
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में लिफ्ट एक्ट लागू हो गया है। बावजूद इसको हर दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किसी ना किसी सोसायटी की लिफ्ट फंसने का मामला सामने आ रहा है। वजह है लिफ्ट मेंटनेंस की कमी। जो स्थानीय लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।