Greater Noida West

Greater Noida West: लिफ्ट ख़राब..कैंसर पीड़ित मां को गोद में लेकर 14वीं मंजिल पर चढ़ा बेटा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में लिफ्ट खराब, हुआ खूब हंगामा

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट अटकना अब आम हो गया है। हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट अटक (Lift Stuck) जाती है। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट खराब होना की समस्या खत्म नहीं हो रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लिफ्ट खराब होने या अटकने के मामले सबसे ज्यादा हैं। इससे हर दिन हजारों लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। लिफ्ट अटकने का नया मामला सामने आया है गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी (Galaxy Royal Society) से। जहां देर रात लिफ्ट चलना बंद हो गई, इससे हंगामा मच गया। एक शख्स अपनी बीमार मां को अस्पताल से लेकर घर पहुंचा तो पाया कि लिफ्ट बंद है। उन्होंने थोड़ा इंतजार किया, शिकायत की लेकिन इसके बाद भी लिफ्ट चल नहीं सकी। ऐसे में बेटे को मजबूरन 14 फ्लोर तक कैंसर से पीड़ित मां को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: GDA ने लांच की 1748 फ्लैटों की स्कीम.. पहले आओ, पहले पाओ की नीति

Pic Social media

दोनों लिफ्ट बंद, हुआ हंगामा

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के टावर ए की दोनों लिफ्ट खराब हो गई। लिफ्ट खराब होने से लोग जमकर हंगामा किए। सामान्य लोग तो किसी तरह बहुमंजिला इमारत में हांफकर चढ़ पा रहे थे, लेकिन बीमार मां को गोद में लेकर 14 मंजिल तक चढ़ना किसी जंग लड़ने से कम नहीं था। ऐसे व्यक्ति को खुद भी समस्या हो सकती थी। इसके बाद निवासियों ने देर रात तक सोसाइटी में हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराने की कोशिश की। लोगों ने बिल्डर पर कार्रवाई के लिए कोतवाली बिसरख में शिकायत भी दी। निवासियों ने कहा कि शाम सात बजे से मेंटेनेंस टीम ने दूसरी लिफ्ट भी बंद कर दी थी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों ने कार मालिक को दे दिया डेढ़ लाख का झटका

शिकायत पर पानी बंद करने की मिली धमकी

गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में रहने वाले श्रेय शंकर की 60 साल की मां कैंसर से पीड़ित हैं। शाम को अपनी मां को दिखाने के लिए अस्पताल गए थे और वहां से रात लगभग 11 बजे फ्लैट पर लौटे। उन्होंने लिफ्ट खराब होने पर मेंटेनेंस टीम से बात की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आखिर में उनके पास बीमार मां को गोद में लेकर चढ़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। बाद में डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। सोसाइटी के बाकी लोग भी आ गए और देर रात सोसाइटी परिसर में हंगामा हुआ। शिकायत करने पर मेंटेनेंस अधिकारियों ने जेनरेटर से आपूर्ति नहीं देने और पानी बंद करने की भी धमकी दी।