ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynish) से बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर ये कि बिसरख थाने की तरफ से पंचशील हाइनिश सोसाइटी निवासियों को नोटिस भेजा गया है। जिसमें सोसाइटी के Whatsapp ग्रुपों के एडमिन एवं सदस्यों को आए दिन होने वाले ट्रोलिंग और धमकी भरे संदेशो को रोकने के लिए चेतावनी दी गई है। नोटिस के बाद से सोसाइटी के व्हाट्सप्प ग्रुपों में शांति कायम है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: बच्चों को स्वीमिंग पूल भेजने वाले पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर
बिसरख कोतवाली के राइज पुलिस चौकी के प्रभारी रोहित आर्य ने नोटिस भेज सोसाइटी निवासियों को व्हाट्सएप ग्रुप में सन्देश भेजने के दौरान संयम बरतने का निर्देश दिया है। चौकी प्रभारी ने नोटिस में लिखा है, “सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि पंचशील हाइनिश सोसाइटी में संचालित सभी व्हाट्सएप ग्रुप के संबंध में कुछ निवासियों द्वारा वैमनस्यपूर्ण, कटुतापूर्ण, सामाजिक छवि खराब करने संबंधी संदेशों का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर चलेगी लाइट ट्रेन..इन सेक्टर को होगा फ़ायदा
जिसके कारण सोसाइटी का माहौल द्वेषपूर्ण हो रहा है, निवासियों में आपसी कटुता बढ़ रही है व सामाजिक समरसता बिगड़ रही है। इस संबंध में कई शिकायतें स्क्रीनशॉट के साथ प्राप्त हुई है। अतः एओए एवं सभी संबंधित व सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को सूचित किया जाता है कि ऐसा कोई भी अनावश्यक संदेश प्रेषित ना करें और न होने दें जिससे किसी भी निवासी की छवि धूमिल हो, प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे, चारित्रिक हनन हो, आपसी कटुता बड़े, ट्रोलिंग हो व आपस में वैमनस्यता बढ़े। अन्यथा की स्थिति में शिकायत मिलने पर संज्ञान लेकर संबंधित व ग्रुप के सभी एडमिन के विरुद्ध विधिक रूप से कानूनी कार्यवाही जिसमें भारतीय दंड संहिता व सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी, जिसमें कारावास, जुर्माना व दोनों का प्रावधान है। तथा संबंधित दोषी एवं उस ग्रुप के सभी एडमिन के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक व दोषी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।”