Greater Noida West की इस सोसायटी में बुजुर्ग मां-बेटे से मारपीट, जानिए पूरा मामला
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र की चैरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) के परिसर में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर ले जा रहे एक निवासी को रोकना मां और बेटे को बहुत महंगा पड़ गया। मां-बेटे तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाकर अपने टावर में वापस पैदल ही लौट रहे थे। इस दौरान परिसर के अंदर तेज रफ्तार में काले रंग की वर्ना कार (Verna Car) लेकर एक शख्स आया। ऐसे में युवक ने उसे कार आराम से चलाने की बात कही। आरोप है कि इस पर कार चालक ने उसके साथ मारपीट करने लगा और मां को धक्का दे दिया। पीड़ित मां-बेटे ने चेरी काउंटी चौकी और डायट 112 पर इस मामले की शिकायत की है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! बंदरों का ये दल बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक कर रहा है
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चैरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) के टावर ए थ्री में फ्लैट नंबर 1704 में वीना बगेजा अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनको माइग्रेन (Migraine) और एंजाइटी का इलाज चल रहा है। महिला के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे अपने बेटे आयुष के साथ तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाकर वापस आ रही थीं। तभी दोनों मां-बेटे लौटकर अपने टावर में गाड़ी पार्क करके जा रहे थे।
तबीयत खराब होने के कारण उनका बेटा आयुष मां का हाथ पकड़कर पैदल ही जा कर रहा था। इस दौरान परिसर के अंदर ही तेज रफ्तार काले रंग की वर्ना कार लेकर एक शख्स आया। ऐसे में उनके बेटे ने गाड़ी चालक से कम स्पीड में चलने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक से स्पीड कम करने की बात बोलने पर ही अभद्रता करना शुरू कर दी।
महिला ने आरोप लगाया है कि गाड़ी चालक ने उनके बेटे के साथ गाली गलौज की और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके साथ अपशब्द भी कहे। जिस पर दोनों पक्षों में डंडे से मारपीट होने लगी। इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड बीच बचाव करने की जगह पर सबकुछ तमाशा की तरह देख रहे थे। जिसके बाद कार चालक ने महिला को भी धक्का देकर बेटे को डंडे से मारने लगा, ये घटना एक महिला ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड की है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: अब EV वाली गाड़ी के डिस्चार्ज होने की टेंशन नहीं!
महिला ने जानकारी दी कि इसके बाद आरोपी कार चालक पीड़ित उनके घर पर आ गए और उनको धमकी देने लगा। घटना के समय महिला और उसका बेटा ही घर पर था। घर पर काफी संख्या में लोगों को लेकर गाड़ी चालक पहुंचा और बेटे को मारने की धमकी दी। जिसके बाद डायल 112 पर महिला ने शिकायत की और अपने पति को बुलाया है। महिला ने आरोप लगया है कि पुलिस को मामले की शिकायत देने के बाद कोई अभी तक एक्शन नहीं हुआ है। बाहर हंगामा करने के बाद घर में आकर धमकी दे रहे है, जोकि पूरी तरह से गलत है। पुलिस सारी चीजें पता होने के बाद भी अनजान बनी हुई है।