Greater Noida West: संस्कृति अपार्टमेंट पर ‘ग्रहण’!

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी Earthcon संस्कृति अपार्टमेंट (Earthcon Sanskriti Apartment) के फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: चार मूर्ति की तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

सोसायटी के दिवालिया होने के बाद नियुक्त Insolvvency Professional(IRP) गौरव कटियार (Gaurav Katiyar) ने फ्लैट खरीदारों को नोटिस भेजा है। जिसके लिए आज दोपहर 12 बजे एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें चौकी इंचार्ज भरत सिंह भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Traffic Update: नोएडा सेक्टर 51/52 मेट्रो स्टेशन को लेकर बड़ा अपडेट

क्या है पूरा मामला ?

IRP के नोटिस के मुताबिक अर्थकॉन संस्कृति के फ्लैट खरीदारों पर 1 करोड़ 58 लाख रुपए बकाया है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ 24 लाख रुपए GST भी शामिल है। जिसमें बिजली, पानी, लिफ्ट मेंटनेंस शामिल है। आरोप है कि कोई भी रेजिडेंट ना तो बिजली और ना ही मेंटनेंस जमा कर रहा है। जिसकी वजह से सोसायटी पर 1 करोड़ 58 लाख रुपए का बकाया हो गया है। बिजली बिल ना जमा करने की स्थिति में NPCL ने भी बिजली बिल जमा करने की गुहार लगाई है। ऐसे में IRP गौरव कटियार की तरफ से ये मीटिंग बुलाई गई है। इसमें पुलिस को इसलिए भी शामिल किया गया है ताकि पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी हो। IRP ने नोटिस में साफ लिखा है कि अगर रेजिडेंट्स ने बिजली, मेंटनेंस बिल नहीं जमा करवाया तो बिजली, लिफ्ट सब कुछ बंद कर दिया जाएगा।

पूरे मामले पर Social Activist सुमित सक्सेना का मानना है कि भले ही प्रोजेक्ट Insolvency में हो लेकिन सोसायटी के लोगों को बिजली, मेंटनेंस देना चाहिए ताकि उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

READ: Earthcon Sanskriti Apartment, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi