Greater Noida West

Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों ने कार मालिक को दे दिया डेढ़ लाख का झटका

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West में कुत्तों ने दिया कार मालिक को बड़ा झटका

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पार्क एवेन्यू सोसायटी (Park Avenue Society) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) ने बेसमेंट पार्किंग में खड़ी कार की पूरी वायरिंग ही काट दिया है। इससे कार मालिक को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं कुत्तों ने पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी की सीट भी फाड़ दी है। कुत्तों के डर से लोग अब अपने वाहन पार्किंग (Vehicle Parking) में खड़े करने से भी डर रहे हैं। आरोप है कि ग्रेनो प्राधिकरण डाग पॉलिसी पर काम कर रही है, लेकिन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

ये भी पढे़ंः DDA Flats: दिल्ली में सिर्फ 11.50 लाख रुपये में DDA फ्लैट, ऐसे करें Apply

Pic Social media

सोसायटी के ई टावर में रहने वाले निवासी ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी कार बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी की थी। आवारा कुत्तों ने गाड़ी के सारे तार पूरी तरह से काट दिए। इस वजह से कार तक स्टार्ट नहीं हो पाई और पूरी तरह से वायरिंग खराब हो गई। इस घटना के बाद कार मालिक ने परिसर के वॉट्सऐप ग्रुप में जानकारी दी। गाड़ी को ठीक कराने में 1.5 लाख रुपये का खर्चा आया। स्कूटी की भी गद्दी पूरी तरह से फाड़ दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत मेंटिनेंस टीम से की है।

ये भी पढे़ंः Supertech में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर..जल्द तैयार होगी ये बिल्डिंग

सोसायटी निवासी सुरभि ने कहा कि परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ गई है। पशु प्रेमी परिसर के अंदर ही आवारा कुत्तों को फीडिंग करा रहे है, जिसके कारण से बच्चे, वुजुर्ग,महिला और अन्य लोग काफी डरे रहते है। हमारी मांग है कि आवारा कुत्तों को फीडिंग करने के लिए परिसर से बाहर ही एक जगह चिह्नित की जाए और वहीं फीडिंग कराई जाए।