एक तरफ नोएडा ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के तमाम दावे किए जा रहे हैं। प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी विकास के ब्लूप्रिंट समय-समय पर प्रकाशित और प्रसारित करवाती है लेकिन तमाम दावों के बीच हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
ये भी पढ़ें: जब UP के लखीमपुर खीरी में अचानक पहुंच गया अजगर
जमीनी हकीकत क्या है इन तस्वीरों को देखकर आसानी से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क और कई सर्विस लेन में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है। जिसकी वजह से लोगों को अंधेरे में आना जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन अथॉरिटी के लोग कार्रवाई नहीं कर रहे, महागुन मंत्रा 2 सोसायटी के पास सड़क में कई जगहों पर गड्ढे हैं कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बने हैं पेट्रोल पंप के आसपास की सर्विस लेन में स्ट्रीट लाइट पिछले कई दिनों से नहीं जल रही। आलम ये है कि शिकायत के बाद कई दिनों के बाद भी हल नहीं निकला जा रहा है। महागुम मंत्रा2 के कई निवासियों जिसमें जितेंद्र, नागेंद्र, गणेश, जेपी जैन , लव कुमार, अवनीश, भारत भूषण समेत तमाम लोग शामिल हैं ने अथॉरिटी में भी जाकर शिकायत की है लेकिन अभी तक अंधेरा कायम है।