Greater Noida West में इंजीनियर का आईफोन बदमाशों ने छीना
Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है। लेकिन इन दिनों चोरों का हौसला काफी बुलंद है। थाना बिसरख (Police Station Bisrakh) क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, इंजीनियर (Engineer) का कीमती आईफोन (Iphone) अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। इस घटना के बाद इंजीनियर (Engineer) काफी डरा और सहमा हुआ है। उसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है।
ये भी पढ़ेंः Gaur City-2: Galaxy Royale के लोग इतने गुस्से में क्यों हैं?
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि एक सोसाइटी में रहने वाले अखिलेश कुमार मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन रॉयल नेक्स सोसाइटी (Royal Nexus Society) के सामने से लूट लिया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कुछ दिन पहले ही खरीदा था आईफोन 15
पीड़ित ने जानकारी दी कि लगभग 20 सालों से रेलवे और विभिन्न मेट्रो के निर्माण से जुड़े हैं। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने काफी अरमान से कुछ दिन पहले ही नया आईफोन 15 खरीदा था। वह इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं। पीड़ित के मुताबिक जहां पर घटना हुई वहां के आसपास की सोसाइटी में लगे कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। कुछ कैमरों में बदमाश रिकार्ड हुए हैं तो उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने पुलिस और विभिन्न सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के लोगों से मांग की है कि सोसाइटी के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएं, जिससे इस तरह की वारदात करने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। पीड़ित ने आगे कहा कि उसके साथ हुई घटना की फिर से न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करे।
ये भी पढ़ेंः Amrapali के 14 हजार बायर्स को मिलने जा रहा है उनका नया घरृ
चोरी की दूसरी घटना
थाना प्रभारी ने बताया कि एक दूसरे मामले में चितरंजन त्रिपाठी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 14 अगस्त को वह 8 बजे करीब अपने बच्चों को स्कूटी से छोड़ने के लिए स्कूल जा रहे थे। जब यह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे ते तभी अज्ञात बदमागों ने ऐस सिटी सोसाइटी (Ace City Society) के सामने उनका उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमास मौके से भागने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।