Greater Noida West: गौड़ चौक अंडरपास को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में रहते हैं और आपको नोएडा या दिल्ली जाने के लिए जाम से दो-चार होना पड़ता है तो ये ख़बर आपके लिए है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: देविका होम्स ‘गोल्ड’ है या ‘ब्रॉन्ज’..आप ही तय कीजिए

दरअसल चार मूर्ति यानी गौड़ चौक(Guar Chowk) के नजदीक जाम से बचाने के लिए बनने वाले अंडरपास के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। अब इसका डिजाइन इस तरीके से बनेगा कि अंडरपास में बारिश के मौसम में जलभराव नहीं होगा। इसके निर्माण पर कुल 80 करोड़ रुपए से अधिक रुपए खर्च किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परियोजना की निगरानी के कंसलटेंट का चयन भी पहले से ही किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: चार मूर्ति पर जाम का काम तमाम!

ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में तेजी से आबादी बढ़ रही है, गौड़ चौक मुख्य चौराहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या न हो, इसके लिए अस्थाई विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों ओर दो यूटर्न बने हैं। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा की तरफ जाने वाली गाड़ियां 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर के निकलते हैं। इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर के जाते हैं।

इस समस्या का स्थायी समाधान कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स से सर्वे भी करवाया था। यहां पर रोजाना तकरीबन 9 हजार गाड़ियां निकलती हैं। एजेंसी ने यहां पर अंडरपास बनाने का सुझाव दिया था। ये अंडरपास चौराहे पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के समांनातर बनेगा। इसका साफतौर पर मतलब ये हुआ कि प्रतापविहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर निकलेंगी। ये अंडरपास 4 लेन का होगा। इस अंडरपास का डिजाइन भी लगभग बनकर रेडी हो गया है।  इस अंडरपास के बन जाने से गौड़ चौक से पर्थला तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi