Greater Noida West की आम्रपाली लेजर वैली की यह खबर जरूर पढ़ लीजिए
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी आम्रपाली लेजर वैली (Amrapali Leisure Valley) से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस सोसाइटी में बड़े स्तर पर बोरवेल से भूजल (Groundwater) का दोहन हो रहा है। सेसाइटी में 60 बोरवेल मिले हैं। जिनका संचालन बिना अनुमति के हो रहा है। इनमें 8 बोरवेल अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) की तरफ से कराए गए हैं। वहीं सोसाइटी के 50 से अधिक विला में भी बोरवेल से भूजल (Groundwater) दोहन की खबर सामने आई है। इस मामले में भूगर्भ जल विभाग भी नोटिस भेजकर जवाब तलब कर चुका है। जवाब न मिलने पर विभाग एओए के साथ अन्य जिम्मेदार लोगों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में जुटा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: फोर्टिस हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे किया सैलीब्रेट
आपको बता दें कि आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में लगभग 800 विला हैं। जिनमें से 700 विला पर बायर्स को कब्जा मिल चुका है। अब तक प्रोजेक्ट को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट या कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। एनबीसीसी प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा कर रहा है। सोसाइटी में रखरखाव का काम एओए के पास है। सोसाइटी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी का कनेक्शन नहीं दिया है। सोसाइटी में पानी की सप्लाई के लिए एओए ने 8 बोरवेल करा रखे हैं। हालांकि एओए ने इसकी अनुमति किसी से नहीं ली है। भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोसाइटी के 50 से अधिक विला में भी निजी बोरवेल मिले हैं। जांच के बाद एओए को दो नोटिस भेजे गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समय पूरा होने के बाद भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। अब संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में 17 लाख का डाका..ये रही डिटेल
एओए और निवासियों के पास नहीं है अनुमति
अंकिता राय, हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग ने कहा कि आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के 50-60 विला में बोरवेल से भूजल दोहन हो रहा है। एओए भी बोरवेल से भूजल की आपूर्ति कर रही है। एओए और निवासियों के पास भी किसी तरह की अनुमति नहीं है। दोनों मामलों में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पानी सप्लाई का कोई विकल्प नहीं
शिशिर कुमार, एओए अध्यक्ष ने इसको लेकर बताया कि जिन निवासियों के विला में बोरवेल लगे हैं उन्हें विभाग का नोटिस भेजा गया है। अगर बोरवेल बंद नहीं किए गए तो जुर्माना लगने की कार्रवाई होगी। सोसाइटी में पानी की आपूर्ति का कोई विकल्प नहीं है। नोटिस के बारे में एनबीसीसी के साथ कोर्ट रिसीवर को अवगत करा दिया गया है।
100 से भी ज्यादा बोरवेल होने का दावा
सोसाइटी के कुछ लोगों ने बताया कि एओए की तरफ से सभी को पानी की सप्लाई की जा रही है। उसके बाद भी लोग निजी बोरवेल कर भूजल दोहन कर रहे है। निवासियों के अनुसार सोसाइटी के करीब 100 विला में बोरवेल किए गए हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी भूगर्भ जल विभाग कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा हैं। विभागीय लापरवाही से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही हैं। एओए से पहले बिल्डर ने ही बोरवेल कराए थे।