Greater Noida West: पुलवामा के 5 शहीदों को मिला घर, ATS ने पूरा किया वादा
Greater Noida West: रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी में शुमार एटीएस ग्रुप (ATS group) ने इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर अपना वादा पूरा कर दिया है। आपको बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की शीर्ष संस्था क्रेडाई ने साल 2013 के मार्च में वादा किया था कि पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के परिवारों को 30 फ्लैट दिए जाएंगे। तब एटीएस कंपनी ने इसमें से पांच फ्लैट मुहैया (Five Flats) कराने की जिम्मेदारी उठाई थी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: दिवाली से पहले NBCC ला रही 8000 फ्लैट की धमाकेदार स्कीम
एटीएस हैप्पी ट्रेल्स में मिला फ्लैट
रियल एस्टेट कंपनी एटीएस होम क्राफ्ट (ATS Home Craft) ने अपने बयान में कहा कि उसने साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के 5 परिवारों को फ्लैट दे दिए गए हैं। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने शहीदों के घरवालों को फ्लैट का कब्जा दे दिया है। ग्रेटर नोएडा में कंपनी के प्रोजेक्ट एटीएस हैप्पी ट्रेल्स में इन परिवारों को नए घर सौंपे गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बहादुर सैनिकों को इस प्रकार दी श्रद्धांजलि
एटीएस ग्रुप के चेयरमैन गीतांबर आनंद (Chairman Geetambar Anand) के मुताबिक कंपनी ने देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर मार्च, 2019 में फ्लैट देने का संकल्प लिया था। जाबांज सैनिकों के परिवारों को घर देना सम्मान और सौभाग्य की बात है। यह कदम उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा-सा प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि यह कदम इन परिवारों को कुछ सांत्वना और सहारा मिलेगा।
ये भी पढे़ंः Noida: महिला पत्रकार से बदसलूकी..24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
दो बीएचके फ्लै की कीमत 75 लाख से शुरू
एटीएस की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित एटीएस होमक्राफ्ट हैप्पी ट्रैल्स सोसाइटी में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्लैट का साइज 1165 स्क्वेयर फीट है। तीन बीएचके फ्लैट का साइज 1385 और 1625 स्क्वेयर फीट है।