Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अर्थकॉन संस्कृति(Earthcon Sanskriti) से आ रही है। जहां IRP के निर्देश के बाद कॉमन एरिया की बिजली-लिफ्ट की सर्विस सब बंद कर दी। दूसरे शब्दों में कहें तो सोसायटी की लिफ्ट-बिजली पर पूरी तरह से तालाबंदी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ मेंटनेंस ऑफिस में AC फुल ऑन है। वो भी तब जब वहां एक भी स्टॉफ मौजूद नहीं है। जिसके बाद सोसायटी के लोग भड़क गए। ख़बर है कि सोसायटी में पुलिस की एक टीम भी पहुंच गई है।
कॉमन एरिया की सर्विसेज़ बंद होने से सोसायटी में रहने वाले लोग बुरी तरह से परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करें तो क्या। IRP का साफ तौर पर कहना है कि जब तक बकाए के पैसे जमा नहीं होंगे तब तक कोई सर्विस शुरू नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: संस्कृति अपार्टमेंट पर आज का दिन भारी!
संस्कृति अपार्टमेंट के निवासियों से जब ख़बरीमीडिया ने बात की तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया। उनका कहना है कि IRP ने इस जख्म को बढ़ने दिया। और जब ये नासूर बन गया तो उसे काट कर अलग कर दिया। मतलब अगर बिजली-पानी, लिफ्ट पर IRP शुरुआती दौर से ध्यान देते तो ये नौबत आती ही नहीं।
फिलहाल सोसायटी के लोग आक्रोश में हैं और लीगल जाने की तैयारी कर रहे हैं।