A glimpse of 'Operation Sindoor' at Lake View Park in Gaur City

Greater Noida West: गौर सिटी के लेक व्यू पार्क में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, मां दुर्गा के पंडाल को दिया गया भव्य रूप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा का भव्य और दिव्य पंडाल एक बार फिर सज धज कर तैयार है. ‘गौर सिटी दुर्गा पूजा समिति’ गौर सिटी के लेक व्यू पार्क (Lake View Park, Gaur City) में नौंवीं बार दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है.

गौर सिटी दुर्गा पूजा समिति के महासचिव समीर चटर्जी ने बताया कि “ये आयोजन हर बार की तरह लोगों को सांस्कृतिक और धार्मिक अनुभव तो कराएगा ही, साथ ही उन्हें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भी कर देगा क्योंकि इस बार पंडाल की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर रखी गई है”.

ऑपरेशन सिंदूर जो कि भारत के साहस, भारतीयों की देशभक्ति, और नारीशक्ति का एक ताकतवर उदाहरण बना, गौर सिटी की दुर्गा पूजा उसी याद को एक बार फिर ताज़ा कराने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने देश की रक्षा में अदम्य साहस का परिचय दिया था. इस थीम को दुर्गा पूजा से जोड़ना एक अनूठा और प्रभावशाली विचार है जिसे ‘गौर सिटी दुर्गा पूजा समिति’ ने आत्मसात किया है.

ये पंडाल याद दिलाता है कि पूजा केवल देवी की मूर्ति तक सीमित नहीं होती, बल्कि जब उसे आज के सन्दर्भों से जोड़ा जाए तो उसका प्रभाव और भी गहरा हो जाता है. ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित ये पंडाल एक ऐसा प्रयास है, जिसने माँ दुर्गा की शक्ति को उन वीरों से जोड़ दिया, जो सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं. इस आयोजन में भक्ति के साथ-साथ कृतज्ञता, सम्मान और प्रेरणा का संगम देखने को मिल रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर की थीम के अलावा इस अनोखे महोत्सव की एक और खास बात ये है कि यहां के पंडाल और देवी की मूर्ति को विशेष तौर पर कोलकाता से आए कलाकारों ने तैयार किया है. यानी आपको एनसीआर में बंगाल की दुर्गा पूजा का पूरा-पूरा अहसास होगा.

इसके अलावा यहां हर उम्र और हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास इंतज़ाम किए गए हैं. दुर्गा पूजा के दौरान गौर सिटी का लेक व्यू पार्क देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों की मौजूदगी का गवाह बनेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहां चटपटे व्यंजनों का भी बेहतरीन इंतज़ाम किया गया है.