Greater Noida में रईसजादों ने किया जमकर बवाल, वीडियो हो रहा है वायरल
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वाडियो सामने आ रहा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रैंप टोल प्लाजा (Ramp Toll Plaza) पर रईसजादों ने खूब दबंगई दिखाई। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। आए दिन यहां टोल टैक्स मांगने पर दबंगों की तरफ से मारपीट होने लगती है। ताजा मामले में भी रईसजादों की दबंगई देखने को मिली है। दबंग युवकों ने टोलबूथ (Tollbooth) का बेरियर थार गाड़ी से तोड़ कर जमकर बवाल काटा है। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जब रईसजादों को रोकने का प्रयास किया तो दबंग युवकों ने उनके साथ मारपीट करने लगे। दबंग युवकों ने टोल कर्मचारियों (Toll Employees) को लाठी-डंडों से खूब पिटाई की। जब मारपीट से भी मन नही भरा तो दबंगों ने टोल बूथ पर भी जमकर तोड़फोड़ भी की। रईसजादों की सारी हरकत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida: बार-क्लब में इन लोगों की एंट्री पर लगा बैन
थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित रैंप टोल प्लाजा (Ramp Toll Plaza) पर रात लगभग साढ़े 11 बजे के आस-पास कुछ रईसजादों ने खूब हंगामा किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 मिनट 37 सेकेंड की वीडियो में दबंग युवकों ने पहले तेज रफ्तार थार की टक्कर से टोल बूथ का बैरियर तोड़ डाला। जब टोल कर्मी इसका विरोध किए तो लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने टोल कर्मियों को पिटाई कर दी। रईसजादों ने टोल बूथ पर भी खूब तोड़-फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थार को जब्त कर लिया है। आरोपी युवकों की खोज जारी है।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली..Metro में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर
आपको बता दें कि टोल मांगे जाने पर थार में सवार युवक नाराज हो गए थे। महिंद्रा थार गाड़ी संख्या यूपी 16 डीयू 8194 अभिषेक नागर पुत्र खचेरू निवासी ग्राम जुनेदपुर, थाना दनकौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के समय अभिषेक गाड़ी खुद चला रहा था। उसमें उसके साथ कुछ यार-दोस्त भी थार में सवार थे। थार की विंड स्क्रीन पर गुर्जर शब्द भी लिखा हुआ था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर कहा कि इस संबंध में वीडियो वायरल होने पर थाना दनकौर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए यूपी 16 डीयू 8194 महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को कब्जे में ले लिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।