Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोगों को अगले 2 हफ्तों तक इन सड़कों पर मिलेगा जाम
Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने दिल्ली में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। लोगों को मेले में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन (Public Transportation) साधनों का उपयोग करने, जाम से बचने के लिए भैरों मार्ग, मथुरा रोड समेत आस-पास की सड़कों का प्रयोग न करने की सलाह दी है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) 14 से 27 नवंबर तक चलेगा, इस दौरान आस-पास की सड़कों पर वाहन रोकने पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में मंदिर पर बवाल
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का कहना है कि इम मेले में प्रगति मैदान में हर दिन करीब 60 हजार आगंतुकों के आने की संभावना है। वीकंड में और छुट्टियों के दौरान यहां संख्या लगभग डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है। दिन के समय में मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इन सड़कों से आने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर कोई अपने वाहन से चालक के साथ आता है तो आईटीपीओ के गेट नंबर – 3 और 7 के सामने सर्विस लेन पर ड्रापिंग प्वाइंट (Dropping Point) बनाए गए हैं। इसके साथ ही मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की बिलकुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड (Bhagwan Das Road) और तिलक मार्ग पर आने वाले लोगों को किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को वहां से हटा दिया जाएगा। उन वाहनों को गेट नंबर-5 पर नेशनल स्टेडियम पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस पॉश सोसायटी के बाहर फाइट का वीडियो देखिए
मेले में कैसे पहुंचें
दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर से उतर सकते हैं। और गेट नंबर- 10 के जरिए से आईटीपीओ में एंट्री ले सकते हैं या गेट- 6 और 4 के माध्यम से प्रवेश के लिए शटल सेवा का प्रयोग कर सकते हैं। मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर तय बस स्टॉप पर उतर सकते हैं।
पुलिस मैराथन के चलते आज इन सड़कों पर डायवर्जन
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित 73वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर मैराथन 2023-24 के कारण आज दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली इलाके की कुछ सड़कों पर वाहनों की पाबंदी और डायवर्जन की वजह से जाम का सामना करना पड़ सकता है। सुबह 5 बजे से साढ़े नौ बजे तक कुछ सड़कों पर पाबंदी और डायवर्जन रहेगा। लेकिन इमरजेंसी वाहनों के लिए किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है। जो सड़कें प्रभावित रहेंगी उनमें बीपी मार्ग, लोधी रोड, और आर्कबिशप मार्ग पर भारी वाहनों की पांबदी रहेगी। इसके कारण वाहन चालकों को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़कों पर भारी जाम मिल सकता है। इसलिए इन सड़कों से बचने की सलाह दी गई है।