Greater Noida

Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा-Greater Noida से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से राजधानी दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-44 महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) की तरफ जाने वाली सड़क पर रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है। इस सड़क पर मैस्टिक बिछाया जा रहा है। अब फैसला लिया गया है कि मैस्टिक बिछाने (Laying mastic) का काम रात में ही किया जाएगा। जिसके कारण से अगले सप्ताह से सड़क पर एक लेन को रात में वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Yamuna Pradhikaran की प्लॉट स्कीम में ज़बरदस्त बुकिंग..जानें कब है आख़िरी तारीख़

Pic Social media

बारिश बन सकती है समस्या

रिपेयरिंग काम के तहत सड़क पर पहले ही एक परत बिटुमिन की बिछाई गई है। अब दूसरी परत के रूप में मैस्टिक बिछाई जाएगी। यह काम रात के समय में होगा, जिससे ट्रैफिक पर असर ज्यादा न पड़े। एक-एक लेन पर ट्रैफिक रोक कर मैस्टिक बिछाने का काम होगा। लेकिन अगर बारिश होती है तो इस काम में समस्या पैदा हो सकती है। अनुमान लगाया गया है कि अगर बारिश न हुई तो यह काम 15 दिन में पूरा होगा। फ्लाईओवर पर मौजूद सड़क को उखाड़कर पहली परत बिछाने का काम पहले ही नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra Traffic Advisory दिल्ली-नोएडा में इन सड़कों से बचें

कुल 650 मीटर सड़क की रिसर्फेसिंग

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक अभी सेक्टर-44 से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाली सड़क पर कुल 650 मीटर सड़क की रिसर्फेसिंग होनी है। यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कोई ट्रैफिक डायवर्जन लागू नहीं किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो।