Jyoti Shinde,Editor
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) तो खुल गया लेकिन यही लाइफलाइन गौर गोलचक्कर जिसे चार मूर्ति भी कहते हैं वहां गाड़ियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: Parthala फ्लाईओवर तो खुल जाएगा..लेकिन इस जाम का क्या करोगे?
इसी सिलसिले में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस तथा टीम नेफोवा के सदस्यों ने चारमूर्ति तथा ईटेडा पर लगने वाली जाम पर साथ मिलकर समीक्षा कीl जैसा कि अंदेशा था पर्थला पुल खुलने के बाद से इन दोनों जगह पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है l नेफोवा ने प्राधिकरण को तीन तत्कालीन उपाय बताया जो इस प्रकार है:
ये भी पढ़ें: Metro: मोहननगर टू गाज़ियाबाद..आ गई बड़ी खुशख़बरी
1)हिंडन पुल को पार करते ही गौर सिटी की ओर जाने के लिए बस लेन और सर्विस लेन का ईस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वहाँ बीच सड़क पर ही एक पुलिस चौकी बना दी गई है जिस वज़ह से उस लेन को बंद कर दिया गया, उस पुलिस चौकी को हटा कर सड़क को खोलने की आवश्यकता है। इससे चार मूर्ति का लोड कम होगा और निवासी उसे उपयोग करते हुए सीधा गौर सिटी की तरफ जा सकते हैंl
2) चारमूर्ति से इटेड़ा गोल चक्कर
गौर मॉल के सामने सर्विस लेन और बस लेन है, गैलेक्सी के पास इन दोनों लेन को जोड़ देना चाहिए जिससे क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर यात्री बिना चौराहे पर गए जा सकते हैंl इससे फायदा ये होगा बिसरख की ओर जाने वाली यू टर्न और इटेड़ा गोल चक्कर पर लोड कम होगा।
3) इसके साथ साथ इटेडा गोल चक्कर के ऊपर दबाव कम करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन करते हुए शाहबेरी की तरफ जाने के लिए इटेड़ा गोल चक्कर के आगे एवं गौर मॉल से पहले एक यू टर्न बनाकर साहबेरी की तरफ जाने का रास्ता दिया जाए। जिससे उक्त गोल चक्कर पर जब ट्रैफिक मर्ज होकर जो जाम उत्पन्न होता है वह रुकेगा.
फ़िलहाल उपरोक्त 3 कार्य करने से ही काफ़ी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है।
हमारे द्वारा दिए गए इस सुझाव पर प्राधिकरण तथा यातायात विभाग के अधिकारी भी सहमत हुए एवं इसको वह लोग आज अपनी आंतरिक मीटिंग में रखेंगे और उम्मीद है कि इस पर अमल करते हुए दिए गए सुझाव पर तत्काल कार्य प्रारंभ कर देंगे।
इस सब के अलावा टीम नेफोवा के सदस्य अभिषेक कुमार, मनीष कुमार और दिपांकर कुमार ने चारमूर्ति पर अंडरपास के जगह चारमूर्ति से लेकर गैलेक्सी वेगा तक ऐलिवेटेड सड़क बनाने की मांग पुनः प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष किया।
आज इस समीक्षा मे प्राधिकरण की ओर से एसीईओ अमनदीप डुली, महाप्रबंधक विशु राजा, कपिलदेव, आर ए गौतम, यातायात विभाग से एसीपी सौरभ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा, नेफोवा से अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दिपांकर कुमार तथा मनीष कुमार मौजूद थेl