Torture of American wife

Greater Noida: अमेरिकन पत्नी पर अत्याचार करने वाले आरोपी पति का पता मिल गया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida : आपने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन आप शायद ही ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और उनकी अमेरिकन बीवी (American Wife) के बारे में सुने हों। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का प्यार शादी के 7 सालों बाद टूटने की कगार पर आ गया है। अमेरिकन महिला ने अपने पति और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निवासी मोहित शर्मा के खिलाफ बीटा-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ वापस अमेरिका (America) जाना चाह रही है लेकिन उसका पति उसके ऊपर अत्याचार कर रहा है। अब इस मामले में आरोपी मोहित शर्मा के खिलाफ बीटा-2 कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कमिश्‍नरेट में पुलिस वाले ख़ौफ़ में क्यों हैं?

Pic Social Media

अमेरिका में है लाखों डॉलर का कर्ज

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-फाई निवासी टिफैनी किम्बल्ले स्काईलिस शर्मा (Tiffany Kimble Skylis Sharma) ने यह आरोप लगाया है कि उसके भारतीय पति मोहित शर्मा ने उसे और उनके बच्चों को बंधक बना लिया है। अमेरिकी नागरिक टिफैनी का आरोप है कि मोहित ने सिर्फ अमेरिकी नागरिकता (American Citizenship) प्राप्त करने के लिए उनसे शादी की थी। टिफैनी और मोहित की शादी सात साल हो रहे हैं, दोनों ने शादी अमेरिका में की थी, जब मोहित वहां रहकर नौकरी करता था। लेकिन बाद में मोहित पर अमेरिका में लाखों डॉलर का कर्ज हो गया तो वह भारत वापस आ गया। टिफैनी का आरोप है कि मोहित अब उसे और बच्चों को अमेरिका जाने से मना कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लोग ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

मोहित लगाए ये आरोप

टिफैनी के मुताबिक उसको हिंदी न आने के कारण उसे भारत में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसने यहां तक आरोप लगाया है कि मोहित उसे जानलेवा खतरा बता रहा है। टिफैनी ने अमेरिकी दूतावास में भी शिकायत दर्ज कराई है। उसका यह भी आरोप है कि मोहित के कहने पर उसे कई बार अपने परिवार से पैसे भी मंगवाने पड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।