Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में नई टाउनशिप की तैयारी..प्लॉट और फ्लैट लेने का मौका

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट और फ्लैट लेने वालों के लिए शानदार मौका

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में प्लॉट और फ्लैट (Plots and flats) लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आफको बता दें कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के अंतर्गत देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप (Smart Township) में से एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रहने का सपना अब बहुत ही जल्दी पूरा हो सकेगा। आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना जल्द ही लॉन्च होने सकती है। आईआईटीजीएनएल की सोमवार को संपन्न बोर्ड मीटिंग में 2024-25 की भू आवंटन की दरें निर्धारित हो गई है और अब स्कीम लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा की 2 सोसायटी में अचानक रात में हुई बारिश

Pic Social media

आपको बता दें कि आईटीजीएनएल (IITGNL) की ओर से बिल्डर प्लॉटों की स्कीम लॉन्च करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन ई-ऑक्शन के लिए रिजर्व प्राइस तय न होने के कारण रुकी हुई थी। आईआईटीजीएनएल की बोर्ड बैठक बीते सोमवार को हुई, जिसमें रेट पर मुहर लग गई है। इस टाउनशिप में 44,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस निर्धारित किया गया है। साथ ही अब यह स्कीम भी जल्द ही लॉन्च होगी।
देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप होने के कारण यहां पर पहले से ही एनसीआर एवं देश के कई बड़े बिल्डर यहां पर ग्रुप हाउसिंग में निवेश करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में आईआईटीजीएनएल में ग्रुप हाउसिंग के ऑक्शन की स्कीम में बड़ी संख्या के बिल्डरों के शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी खरीदने वाले सावधान!

आईआईटीजीएनएल (IITGNL) के निदेशक प्रेरणा सिंह के मुताबिक 4 ग्रुप हाउसिंग प्लॉटों में से एक प्लॉट 34500 वर्ग मीटर, दूसरा प्लॉट 54400 वर्ग मीटर और तीसरा प्लॉट 70000 वर्ग मीटर और चौथा प्लॉट 94000 वर्ग मीटर एरिया का है। रिजर्व प्राइस के आधार पर इन चारों प्लॉटों की कुल कीमत करीब 1123 करोड़ रुपये तय की गई है, यानी अगर ये चारों प्लॉट रिजर्व प्राइस पर भी बिकते हैं तो आईआईटीजीएनएल को 1123 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही लोगों को आईआईटीजीएनल की स्मार्ट टाउनशिप में रहने का सपना भी साकार हो सकेगा। इन प्लॉटों का आवंटन ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से होगा, जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही ये प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे।

बता दें कि इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन, आवेदन, फीस डिपॉजिट और ई-ऑक्शन की सुविधा ऑनलाइन ही होगी। साथ ही आईआईटीजीएनएल बोर्ड ने 2024-25 के लिए उद्योगों, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें भी निर्धारित कर दी है। औद्योगिक प्लॉट की दर 23900 रुपये प्रति वर्ग मीटर और वाणिज्यिक प्लॉटों की दर 75400 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। इस बोर्ड बैठक में आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार, निदेशक प्रेरणा सिंह, श्रीलक्ष्मी वी एस, एनआईसीडीसी के प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी, कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।