Greater Noida-नोएडा वाले दें ध्यान..अब जाम का काम तमाम!

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप नोएडा(Noida) ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, नोएडा ( Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कुल 33 रास्तों पर रविवार ( 18 जून) से व्यवस्त समय में हेवी वाहन और मालवाहक नहीं चलेंगे।

ये भी पढ़ें: Parthala Flyover: डेट लॉक..इस दिन होगा उद्घाटन

इसके लिए पुलिस ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सुबह के 7 बजे से लेकर 11 और शाम को 5 बजे से लेकर 10 बजे तक प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नियम को तोड़ने वाले पर वहीं कार्रवाई की जाएगी।

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर रोजाना सुबह और शाम के समय भयंकर जाम लग जाता था।  वहीं, व्यस्त समय पर भारी वाहन न चले तो उम्मीद है की ट्रैफिक की समस्या कम हो जाए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida-नोएडा वाले ‘कल’ घर से निकलने से पहले ख़बर जरूर पढ़ें

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से परी चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ टैंपो, ऑटो, मैजिक, बैलगाड़ी, ई रिक्शा, पुलिंग रिक्शा आदि वाहन जो धीमी गति से चलते हैं वो आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

मॉर्निंग 7 से नाइट 10 बजे तक अट्टापीर चौराहे से अट्टा चौक, सेक्टर 38 A तक ई रिक्शा और ऑटो पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन अट्टापीर चौराहे से रायरेजडेनसी चौराहे से कैंब्रिज स्कूल स्कूल, कार मार्केट , सेक्टर 28 होकर गंतव्य को जा सकेंगे। जबकि अट्टाचौक से अट्टापीर की ओर से आने वाले वाहन जीआईपी के सामने से होकर फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर सेंटर स्टेज मॉल से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 31 के तहत इस व्यवस्था को रविवार से लागू किया जा सकेगा।

इन रास्तों पर भारी वाहनों की होगी नो एंट्री

* एमपी मार्ग 1 पर डीएनडी से सेक्टर 3 रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 12-22-56 तिराहे से सेक्टर 57 चौराहा, खोड़ा तिराहा, लेबर चौक होकर एनआईबी सेक्टर 62 तक और लेबर चौक से सेक्टर 62 जेएसएस तिराहा जा सकेंगे।

* नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से परी चौक के दोनों साइड

* उद्योग मार्ग सेक्टर 14 ए फ्लाईओवर से सेक्टर 1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर 11 झुण्डपुरा चौराहे तक

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-