ये ख़बर उन 5 लाख से भी ज्यादा लोगों के लिए जो गाड़ी से दिल्ली से नोएडा वाया चिल्ला बार्डर एक्सप्रेस के जरिए नोएडा ग्रेटर नोएडा आते हैं या जाते हैं। ऐसे पांच लाख से ज्यादा वाहन चालकों को जाम से जल्द बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्राधिकरण के मुताबिक इसके लिए इस रूट पर सभी बॉटलनेक रास्तों को चौड़ा करने की योजना है। इसके लिए सलाहकार कंपनी ने तीन विकल्प दिए है। इनमें किसी एक विकल्प पर काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सावधान! फिर आने वाली है कोरोना की जानलेवा लहर
प्राधिकरण के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता नहीं होती। यदि यहां प्रस्तावित चिल्ला एलिवेटड का काम पूरा हो जाता। इससे दिल्ली से एक्सप्रेस वे के जरिए ग्रेटर नोएडा जाने वाले सभी एलिवेटड का प्रयोग कर सकते थे। योजना प्रस्तावित है और इस पर काम चल रहा है। लेकिन बनने में अभी काफी समय लगेगा। इसलिए चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाईओवर के पैच को चौड़ा किया जाना बेहद ज़रुरी है।
ये भी पढ़ें: आइसक्रीम खाने से 3 बच्चों की मौत..दर्दनाक ख़बर
कंपनी ने दिए ये तीन विकल्प
- तीन लेन की जगह पर चार लेन की सड़क बना दी जाए। यानी एक-एक लेन बढ़ा दिया जाए। यहां समस्या पेड़ों की आ रही है। इस कंडीशन में सेंट्रल वर्ज को हटाना होगा।
- सेंट्रल वर्ज को बिना हटाए फुटपाथ को कवर करते हुए सड़क का निर्माण किया जाए।
- जहां जहां भी बॉटलनेक बन रहा है वहां सड़क को इस तरह से चौड़ा किया जाए कि पीछे से आने वाले वाहनों को रुक कर इंतजार नहीं कर पड़े।
- कहा-कहा लगता है जाम इसे समझे
दिल्ली से डीएनडी होकर लूप के जरिए एक्सप्रेस वे पर जो ट्रैफिक जाता है। वो लूप से उतरते ही जाम का कारण बनता है। इसके अलावा सेक्टर-18 से दिल्ली जाने के लिए फ्लाईओवर से उतरते ही बॉटलनेक बनता है। वहीं दूसरी तरफ से एक्सप्रेस वे के जरिए ग्रेनो से आते समय सेक्टर-18 की ओर चढ़ने वाला लूप, दलित प्रेरणा स्थल के सामने आदि स्थान शामिल हैं। यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है। जिसको दूर किया जाएगा। - 10 मिनट की दूरी तय करने में लग रहे 30 मिनट
दिल्ली से यूपी के मुख्य शहर नोएडा, ग्रेटरनोएडा, आगरा, बुलंदशहर, लखनऊ तक जाने के लिए लोग चिल्ला बार्डर से सीधे महामाया फ्लाईओवर पार कर एक्सप्रेस-वे जाते है। चिल्ला बार्डर से एक्सप्रेस वे तक पहुंचने में उन्हें महज 10 मिनट का समय लगना चाहिए। लेकिन यहां बॉटलनेक के चलते 10 मिनट की दूरी तय करने में 30 मिनट तो कभी कभार एक घंटे तक लग रहे है। पीक आवर में यहां कई किलोमीटर लंबा जाम भी झेलना पड़ रहा है।
चिल्ला एलिवेटिड ही मात्र एक विकल्प इसे बनने में लगेंगे करीब चार साल
चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना वर्ष 2008 में तैयार की थी, लेकिन वर्ष 2019 में धरातल पर उतर सकी। दिसंबर 2021 में पूरी होने वाली परियोजना पर अभी तक महज 13 प्रतिशत ही काम हो सका है। यह हाल तब है जब 25 जनवरी 2019 को इस परियोजना का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था। (सौ. भास्कर)
READ: Noida Greater noida expressway-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,