Greater Noida के इन स्थानों पर बनेगा EV चार्जिंग स्टेशन, प्राधिकरण ने की तैयारी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी को प्रमोट करने और ईवी वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने प्रत्येक व्यावसायिक भवन में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) बनाने की योजना बना ली है। पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन की बनाने का फैसला लिया है। ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) के संचालन के लिए कंपनी की तलाश शुरू हो गई है। योजना के अनुसार कंपनी को 10 साल का लाइसेंस दिया जाएगा। कंपनी इन स्टेशनों से होने वाली आय में का हिस्सा प्राधिकरण को सौंपेगी।
ये भी पढ़ेंः Traffic Jam: नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी खबर

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) बनाने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। लगभग 50 मीटर से भी कम स्थान में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा सकते हैं। वाहन चालकों की जरूरत के अनुसार इनमें एक से अधिक वाहन चार्जिंग करने के लिए नोजल उपलब्ध कराए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसके साथ ही ई-वॉलेट (E-wallet) से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। चार्जिंग स्टेशन के लिए ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है जहां वाहन बड़ी संख्या में आकर देर तक खड़े होते हों। जिससे चार्जिंग के दौरान चालकों को स्टेशन तक जाने में समस्या न हो और न ही उनका चार्जिंग में अधिक समय नहीं लगे।
इसके लिए सरकारी ऑफिसों के पास जैसे सूरजपुर कलेक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस, जिला न्यायालय के निकट, कासना, नॉलेज पार्क, सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र, साइट-4, साइट-5, तुगलपुर, रामपुर ऐसे स्थानों को प्राथमिकता दी गई है। ऑफिस और पार्किंग की अधिकता को देखते हुए सबसे पहले चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए कामर्शियल बेल्ट का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः UPI Payment: UPI करने वाले इन 10 गलतियों से बचें.. वरना अकाउंट होगा खाली!

सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के क्षेत्र में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलानी की भी तैयारी है। एयरपोर्ट को कनेक्ट करने वाले रूट पर 100 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जगह का चुनाव किया जा रहा है। बसों के स्टॉप के पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की योजना है।
प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए 100 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इसमें जनवरी तक 15 स्टेशन शुरू हो जाएंगे। सभी व्यावसायिक भवनों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए शुल्क आदि का निर्धारण जल्द कर लिया जाएगा।
स्लो, मीडियम और फास्ट चार्जिंग का मिलेगा विकल्प
ज्यादातर घरों में मिलने वाले बिजली से वाहनों की चार्जिंग बहुत समय में होती है। यही वजह है कि ज्यादातर ई-वाहनों को रात भर चार्जिंग में लगाकर छोड़ना पड़ता है। प्राधिकरण की तरफ से हर चार्जिंग स्टेशन पर तीन तरह के प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसमें स्लो, मीडियम और फास्ट चार्जिंग के विकल्प होंगे। इसमें दो पहिया वाहन 20 मिनट से एक घंटे में और चार पहिया वाहन एक घंटे से ढाई घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकेंगे। चार्जिंग में लगने वाले समय के मुताबिक शुल्क भी निर्धारित होगा।