अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि अब आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली या फिर नोएडा के दूर-दराज इलाकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सामाजिक संस्था नेफोवा (NEFOWA) की पहल के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Noida Extension) में शहर का पहला आधार सेवा केंद्र (Aadhar service center) खुल गया है। नोएडा एक्सटेंशन के गैलेक्सी ब्लू सफायर प्लाजा(Galaxy blue sapphire plaza) प्लॉट नंबर-C-03 में 2 मार्च से आधार सेवा केंद्र की शुरुआत भी हो गई है। यह केंद्र सिर्फ नोएडा, ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट के लोगों के साथ गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर समेत सभी इलाकों के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस आधार सेवा केंद्र में 20 से ज्यादा लोगों की टीम काम कर रही है। ‘आधार केंद्र सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान दोपहर 1:10 से लेकर 1:50 तक लंच का समय निर्धारित किया गया है।‘
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आधार सेवा केंद्र खुलने के बाद लोग काफी खुश हैं।
स्ट्रीट लाइटों से गुलजार हुआ ग्रेटर नोएडा
दूसरी खुशखबरी ये कि ग्रेटर नोएडा के सभी गांवों व सेक्टरों में सोडियम की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगनी शुरू हो गई हैं। अब तक करीब 21 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं। एक साल में 54 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगनी हैं। जिन सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटें लगाने की शुरुआत की गई हैं, उनमें सेक्टर अल्फा वन, अल्फा टू, बीटा वन, बीटा टू, गामा वन, गामा टू, डेल्टा वन, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, गामा वन, गामा टू, सिग्मा वन, टू, थ्री व फोर, सेक्टर 32, 36 व 37, ओमीक्रॉन वन, टू व थ्री, स्वर्णनगरी, म्यू वन, ज्यू वन व ज्यू टू आदि शामिल हैं।
एलईडी लाइटों के लग जाने से सड़कों पर रोशनी तो बेहतर होगी ही, लोगों के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगी। प्राधिकरण के मुताबिक एलईडी स्ट्रीट लाइटें ऑटोमेशन सिस्टम पर लग रही हैं। स्ट्रीट लाइटों को सुबह-शाम जलाने-बुझाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष शीघ्र बनेगा। स्ट्रीट लाइटें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीआईएस से जुड़ी होंगी, जिससे स्ट्रीट लाइट न जलने की सूचना प्राधिकरण तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अगर कहीं पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है तो सूचना मिलते ही कंपनी उसे रिपेयर करा देगी। अगर रिपेयर करने में देरी हुई तो पेनल्टी का भी प्रावधान है।
Greater Noida West, Noida Extension, Aadhar cervice center, khabrimedia, Breaking News, Latest Greater Noida News