Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे वैसे आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। सेक्टर अल्फा-2 (Sector Alpha-2) से ही एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां के एक मकान में शाम को मंदिर में जल रहे दीपक से भयानक आग लग गई। आग लगने की घटना एच ब्लॉक (H Block) के मकान नंबर-318 में हुई, जहां एक परिवार किराये पर रहता है। इसी घर में रहने वाली एक महिला ने शाम को मंदिर में पूजा करने के लिए दीपक जलाया था, लेकिन पूजा करने के बाद वह बाहर चली गई। इसी बीच दीपक से एक कपड़े में आग लग गई, जो बहुत जल्द ही पूरे घर में फैलकर भयानक रूप ले ली।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सिर्फ़ एक छोटी सी गलती और लाखों का फ्लैट जलकर ख़ाक
आग बुझाने में लगी दो दमकल की गाड़ियां
जब आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दिया। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां काफी देर बाद आईं। जब दमकल की गाड़ियां आई तो आग काफी भयानक रूप ले चुकी थी। हालांकि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस बीच घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में जिम जाने वाले ये ख़बर पढ़ लीजिए
कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ था हादसा
इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी (Devika Gold Homes Society) के फ्लैट में सुबह पूजा घर में जल रहे दीपक से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर आरोप लगाया गया कि सोसाइटी के एक भी अग्निशमन उपकरण ने काम नहीं किया। हालांकि, इस बीच घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।