Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के प्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए एक नई ऑफिस (New Office) खोलने की अनुमति राज्य सरकार से मिल गई है। नए उपनिबंधन कार्यालय (New Sub Registrar Office) का नाम दादरी-2 होगा। इस बारे में प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन लीना जौहरी ने अधिसूचना जारी की।
ये भी पढ़ेंः एनर्जी बढ़ाने के लिए अनार का जूस पीने वाले ये वीडियो देख लीजिए
नई ऑफिस शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है। सबरजिस्ट्रार समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति होते ही नई ऑफिस शुरू हो जाएगी। नई ऑफिस शुरू होने के साथ ही रजिस्ट्री कराने के लिए जिले में सात उपनिबंधक कार्यालय हो जाएंगे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह नया दफ्तर दादरी तहसील के परिसर में ही खोला जाएगा। यहां पहले से ही एक उपनिबंधक ऑफिस चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शांतिकुंज से बही योग की धारा