Greater Noida: Every device in the world should have Indian chip- PM Modi

Greater Noida: दुनिया के हर Device में भारतीय Chip होना चाहिए- PM Modi  

GHAZIABAD GREATER NOIDA NOIDA उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 (Semicon India 2024) का आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यह सिलिकॉन डिप्लोमेसी (Silicon Diplomacy) का युग है और भारत (Bharat) सेमीकंडक्टर पावरहाउस (Semiconductor Powerhouse) बनने के लिए हर कदम उठाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार देश में चिप उत्पादन की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि दुनिया का हर डिवाइस (Device) भारतीय चिप (Chip) से निर्मित हो।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री (Global Semiconductor Industry) से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है और मैं ये कह सकता हूं कि ‘This is the right time to be in India.’ (यह भारत में रहने का सही समय है) इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा, आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21वीं सदी के भारत में आज दुनिया को भरोसा देता है।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: CM Yogi का निर्देश, डेडलाइन पर शुरू हो Airport का संचालन

PIC Social Media

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन बेहतरी के लिए कई विचारों के आदान-प्रदान में मदद करेगा। मानवता मे अतीत में कई चुनौतियों का सामना किया है। पीएम मोदी ने कहा हर बार हमने सामूहिक और अभिनव समाधानों के माध्यम से प्रतिकूलताओं पर काबू पाया। सामूहिक और अभिवन कार्यों की इसी भावना के साथ हम एक स्थाई भविष्य की ओर बढ़ेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक के अंत तक देश के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र (Electronics Sector) को 500 बिलियन डॉलर का उद्योग बनाने का लक्ष्य रखा है। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इससे 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी। पीएम ने डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल की सफलता पर बात करते हुए कहा कि देश इसके गुणक प्रभाव (Multiplier Effect) को देख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले देश मोबाइल फोन (Mobile Phone) का आयात करता था, लेकिन अब यह मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक बन गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

PIC Social Media

वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Cabinet Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि सरकार ने डिजिटल इंडिया और दूरसंचार मिशन के माध्यम से नागरिकों के हाथों में प्रौद्योगिकी पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग का विकास इस विजन को और मजबूत करेगा। 

बता दें, सेमीकॉन इंडिया में वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी होगी। यह सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक नेताओं, कंपनियों और विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा। सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे। भारत सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इलेक्ट्रॉनिक्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। 

सेमीकंडक्टर का उपयोग संचार, रक्षा, ऑटोमोबाइल और कंप्यूटिंग उपकरणों सहित लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है। वैश्विक सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विकास में भारत की बड़ी भूमिका है और सेमीकॉन इंडिया भारत में सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने वाले विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।