खबर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-142 से है। जहां पूर्वांचल रायल पार्क सोसाइटी में काम करने वाली मेड ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां बुजुर्ग महिला की देखभाल करने आई घरेलू सहायिका (Domestic Helper) ने घर की तिजोरी पर हाथ साफ कर लिया. घर में रखे लाखों के गहनों के साथ-साथ आरोपित महिला ने बैंक से आठ लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
ग्रेटर नोएडा के पूर्वांचल रायल पार्क सोसाइटी की रहने वाली गीतिका दयाल ने पुलिस को बताया कि उनकी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां बीमार रहती हैं. उनकी देखभाल के लिए उन्होंने ममता नाम की एक महिला को एक एजेंसी जरिए पांच अगस्त 2022 को नौकरी पर रखा था. दीपावली पर ममता छुट्टी लेकर अपने घर चली गई. इसके बाद ममता वापस ही नहीं लौटी.
इस दौरान गीतिका की बुजुर्ग मां को पता चला कि घर की आलमारी में रखे गहने गायब हैं. गीतिका की मां ने ममता से बैंक से भी रुपये निकलवाने भेजा था. गीतिका ने जब बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि तीन माह में उनकी मां के दो बैंक खाते से 18 बार में 7.80 लाख रुपये बिना जानकारी के निकाले गए थे. जिसके बाद परिवार ने ममता को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद है और दिवाली के बाद वह वापस भी नहीं लौटी है. गीतिका की शिकायत पर पुलिस ने ममता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुट गई है।