Greater Noida में इन 23 स्थानों पर श्रद्धालु दे सकेंगे अर्घ्य, प्राधिकरण ने की है खास तैयारी
Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। आस्था के इस महापर्व में व्रती गुरुवार की शाम को डूबते सूर्य को और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इस मौके पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने विशेष प्रबंध भी किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Rent: किराए पर मकान-दुकान देने वाले..ये खबर ज़रूर पढ़ें
घाटों पर है जरूरी व्यवस्थाएं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में 23 जगहों पर कृत्रिम तालाबों की मरम्मत हुई है। इन तालाबों में पानी भरा जा रहा है जिससे व्रती सुगमता से सूर्य देव को अर्घ्य दे सकें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक के मुताबिक, सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और दूसरी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में लाठी-डंडे, तलवार सब चले
इन स्थानों पर व्रती सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगीं
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के प्रमुख छठ घाटों में नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास, कुलेसरा हिंडन पुल के पास, कासना कोतवाली के निकट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी शामिल हैं। इसके साथ ही डी ब्लॉक म्यू वन-टू, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी, ज्यू वन-टू-थ्री, एफ ब्लॉक डेल्टा वन-टू में भी छठ घाट बनवाए गए हैं। 130 मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी, ओमीक्रॉन क्षेत्र, रोजा जलालपुर की गौशाला के पास, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, सेक्टर-36 और 37 के विभिन्न स्थानों पर भी व्रती सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
छठ व्रतियों को नहीं होगी कोई परेशानी
आपको बता दें कि शहर में व्रतियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कृत्रिम तालाबों की विशेष देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।