greater Nodia

Greater Noida: जेब में रखे मोबाइल में ब्लास्ट..युवक एडमिट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में बड़ा हादसा, जेब में रखी मोबाइल फटी….

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 सेक्टर (Alpha-1 Sector) में एक चौंकाने वाला हादसा हो गया है, जहां एक युवक की जेब में रखे वीवो (Vivo) मोबाइल फोन की बैटरी ही फट गई। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ेंः Diwali-छठ पर UP-बिहार जाने वालों के लिए यहां से मिलेगी स्पेशल ट्रेन!

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि इस हादसे का शिकार हुए पीड़ित ऋषि, जो एक फैक्टरी में कार्यरत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार में बैठने ही वाले थे। उनकी जेब में रखे फोन में अचानक फट गया, जिससे उनके कपड़ों में आग लग गई। अच्छी बात ये थी कि कार अभी स्टार्ट नहीं हुई थी, नहीं तो स्थिति और भी खतरनाक भी हो सकती थी। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ऋषि की जांघ का हिस्सा गंभीर रूप से जल चुका था। डॉक्टरों के मुताबिक, घाव भरने में करीब दस दिन लगेंगे और त्वचा की पूर्ण बहाली में और भी अधिक समय लग सकता है। पीड़ित ने बताया कि यह फोन लगभग तीन साल पुराना था, जिसे उन्होंने दस हजार रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: क्या है लिगेसी पॉलिसी..फ्लैट ख़रीदारों को कैसे मिलेगा फ़ायदा

फोन से लोगों में डर

इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार में मोबाइल फोन को लेकर डर का माहौल है। ऋषि ने लोगों से अपील की है कि वे फोन को अपने शरीर से दूर रखें और हो सके तो स्पीकर का उपयोग करें। यह घटना मोबाइल फोन के सुरक्षित उपयोग और नियमित रखरखाव के महत्व को भी बताती है। जानकारों का कहना है कि मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट के मुख्य कारणों में खराब गुणवत्ता, अत्यधिक गर्मी, और लंबे समय तक उपयोग शामिल हो सकते हैं।