Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बैंककर्मी का फ़ोन आए तो सावधान!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: बैंककर्मी का आए फोन तो हा जाइए सावधान, नहीं तो..

Greater Noida: अगर आपके पास भी बैंककर्मी का फोन आता है तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि साइबर ठगी के हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) का ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर में बड़ी साइबर ठगी हुई है। एक व्यक्ति को खुद को बैंककर्मी बताकर ठग ने 45 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित गज्जी के अनुसार मंगलवार को उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक का कर्मचारी (Bank Employee) बताया। उसने कहा कि उनके खाते में राशि जमा करने की लिमिट कम है। इसे बढ़ाने के लिए ओटीपी की जरूरत है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः DDA Flat: सस्ती कीमत पर डीडीए की फ्लैट स्कीम, बुकिंग डेट जान लीजिए

पीड़ित ने ओटीपी शेयर कर दिया। कुछ ही देर में उनके खाते से पहले 30 हजार और फिर 14 हजार रुपये निकल गए। कुल 45 हजार रुपये की ठगी हुई। बुधवार को पीड़ित ने दनकौर कोतवाली की साइबर सेल (Cyber ​​Cell) में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में पीड़ित गज्जी ने कहा है कि साइबर ठगों ने उनके पास फोन किया। उन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और किसी तरह उनसे बैंक अकाउंट का OTP नंबर हासिल कर लिया। शिकायत में उन्होंने आगे बताया है कि साइबर ठगों ने इसके बाद दो बार में खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी

कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से?

OTP या पिन कभी शेयर न करें
बैंक कभी भी आपसे OTP, पिन, पासवर्ड या CVV नहीं पूछता। कोई पूछे तो सतर्क हो जाएं।

अनजान लिंक पर क्लिक न करें
किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल को न खोलें। बैंक की वेबसाइट पर जाने के लिए हमेशा ऑफिशियल URL ही टाइप करें।

UPI QR को स्कैन करने से पहले सोचें। QR कोड स्कैन करने से पैसे जा सकते हैं, आ नहीं सकते।

कॉल को वेरिफाई करें
बैंक से आए कॉल की पुष्टि बैंक की ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर से करें।

साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें
अगर ठगी हो जाए तो तुरंत 1930 डायल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

बैंक की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से ही लेन-देन करें।