Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक (Supertech) और सनवर्ल्ड बिल्डरों (Sunworld Builder) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 81वीं बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड की इस बैठक में सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट लिमिटेड (Supertech Township Project Limited) और सनवर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है। यमुना प्राधिकरण ने दोनों बिल्डरों के खाली प्लॉट का आवंटन कैंसिल कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली वालों को अगले महीने तक मिलेगी जाम से मुक्ति..तैयार है ये फ़्लाइओवर
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22डी में सनवर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Sunworld Infrastructure Pvt Ltd) और सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट लिमिटेड को 2011 में 100-100 एकड़ भूमि का आवंटन किया था। यूपी में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद भी पैसे जमा ना करने पर सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट लिमिटेड और सनवर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है। दोनों बिल्डरों से बकाया वसूलने के लिए प्लॉट आवंटन कैंसिल करने को यमुना प्राधिकरण के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida: बोटैनिकल गार्डन से 142 तक दौड़ेगी मेट्रो..इन इलाक़ों की होगी चाँदी
सुपरटेक पर प्राधिकरण के 677.79 करोड़ रुपये बकाया हैं, बिल्डर को 25फीसदी के रूप में 137.28 करोड़ जमा करने थे, वहीं सनवर्ल्ड पर 816.12 करोड़ का बकाया हैं, 25 फीसदी के रूप में 164.86 करोड़ जमा करना था। दोनों बिल्डरों पर प्राधिकरण के कुल 1493.91 करोड़ रुपये बकाया हैं और 60 दिनों में 25फीसदी के रूप में 302.14 करोड़ रुपये जमा करने थे।