Greater Noida

Greater Noida: यहां फ्लैट ख़रीदने वालों को अथॉरिटी ने दिया बड़ा झटका

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के इन सेक्टरों में फ्लैट खरीदने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बने हजारों घरों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) के साथ बने हजारों मकान और फ्लैट (Flat) में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसका कारण है कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से सूचना देकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नंगली वाजिदपुर गांव में बने फ्लैट और इमारतों को अवैध घोषित कर दिया है। साथ ही लोगों को वहां बने फ्लैट और मकानों को न खरीदने की सलाह दी गई है।
ये भी पढे़ंः Noida: इस अस्पताल का कारनामा पढ़कर सिर पीट लेंगे!

Pic Social Media

बनाने वालों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र के अनुसार नंगली वाजिदपुर गांव के खसरा संख्या 198, 199 और 168 की जमीन पर अवैध घरों और फ्लैटों का निर्माण हुआ है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक अथॉरिटी अवैध फ्लैट बनाने वालों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करेगी। इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि यहां पर बने फ्लैट और इमारतों के खरीद फरोख्त में बिलकुल भी शामिल न हों। अगर कोई व्यक्ति वहां खरीद फरोख्त में सामिल होता है तो सारी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन 22 सेक्टरों में कट रहीं अवैध कॉलोनियां

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) क्षेत्र के लगभग 22 सेक्टरों के साथ 5 गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियां बनाकर लोगों को लूटा जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से इन सभी सेक्टरों और गांवों की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में बताया गया है कि सेक्टर – 82, 91, 92, 93, 93ए, 93बी, 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108. 110, 136, 137, 141, 142, 143, 143ए, 143बी, 144 के साथ गांव सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपताबाद, भंगेल बेगमपुर, गढ़ी और शाहदरा में अवैध रूप कालोनियां तैयार की जा रही है।

ये भी पढे़ंः Yamuna Authority: यमुना अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम ज़बरदस्त हिट

भूमाफिया घोषित होंगे आरोपी-डीएम

इसी सब के बीच गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और प्राधिकरण की ओर एक साथ मिलकर कार्रवाई करेगी। फिलहाल इस दिशा में प्राधिकरण के अधिकारी कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। इस योजना के अंदर अवैध कालोनियां बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया जाएगा।