Flight Tickets: फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि भारत (India) में इस समय यातायात साधनों को लगातार तेजी से काम किया जा रहा है। भारत जैसे बड़े देश में एक जगह से दूसरे जगह की दूरी अच्छी खासी है और उसे मौजूदा यातायात साधनों से पूरा करने में ज्यादा समय भी लगता है। ऐसे में लोगों को तेज यातायात सुविधाओं की आवश्यकता है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida से आगरा..अगले 48 घंटे सावधान..मौसम विभाग का ख़तरनाक अलर्ट पढ़िए
वर्तमान समय में कम वक्त में तेज यातायात के साधनों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक तेज स्पीड ट्रेन और यातायात साधन बनकर आम लोगों के सफर को आसान बना रही है। लेकिन इस वंदे भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो कई रूटों पर इस ट्रेन के किराए सामान्य तौर पर फ्लाइट के टिकटों से भी महंगे हैं।
हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे जगह के बीच फ्लाइट सेवाओं के बारे में बताएंगे जहां के किराए अब भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कम है या कहे तो समय के बचत को देखते हुए बराबर या उससे सस्ते ही होंगे।
पुणे से हैदराबाद, जलगांव, सिंधुदुर्ग, गोवा और बैंगलोर के लिए किराए इतने सस्ते हैं कि आप मात्र ₹2000 से काम के टिकट में आसानी से फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Income Tax Notice के नाम पर फर्जीवाड़ा..ध्यान से खबर पढ़िए
सिर्फ यही नहीं हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) जो की दिल्ली एयरपोर्ट के समक्ष हैं एनसीआर का डॉमेस्टिक एयरपोर्ट है वहां से आप जयपुर समेत कई अन्य ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए महज 1000 से ₹2000 के बीच के किराए में सफर कर सकते हैं। इसके लिए आप DelhiBreakings की Hindon to cheap destination flight report देख सकते हैं।
उदाहरण के रूप में हिंडन से राजस्थान के कई शहरों के लिए फ्लाइट सेवाएं मात्र 999 रुपए के टिकट में उपलब्ध है तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल के कई डेस्टिनेशन के लिए टिकट महा 1499 या 1699 के आसपास हैं।