माँ वैष्णोदेवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Trending
Spread the love

Maa Vaishnodevi: माँ वैष्णोदेवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के कम अवधि में विशेष दर्शन के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जून से जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) शुरू करने जा रहा है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन में भवन के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरूआत होगी। अगर सबकुछ प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रहा तो जून के पहले पखवाड़े में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: 4 धाम में VIP दर्शन पर रोक..CM धामी ने दिए कई बड़े निर्देश

Pic Social Media

सुविधा का लाभ लेने के लिए तीर्थयात्रियों को भवन से 2.5 किलोमीटर दूर पंछी हेलीपैड पर छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष दर्शन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्राइन बोर्ड सेम डे रिटर्न (एसडीआर) 35 हजार रुपए और नेक्स्ट डे रिटर्न’ (एनडीआर) 50,000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से दो प्रकार के पैकेज तैयार करेगा। पंछी हेलीपैड पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को भवन तक बैटरी कार सेवा, एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, भैरों मंदिर में प्रार्थना करने के लिए प्राथमिकता टिकट केबल कार और बैटरी कार की सुविधा प्रदान की जाएगी। एनडीआर में भवन और अटका आरती के कमरे भी सभी एसडीआर सुविधाओं में शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः इन कामों के लिए कभी भी ना लें पर्सनल लोन..मुसीबत बढ़ जाएगी!

आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझीछत के बीच ही उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए प्रति व्यक्ति है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले ही जम्मू और भवन के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की परमिशन दे दी है, जबकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड परेशानी मुक्त और सुचारू तीर्थयात्रा के लिए सेवा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं और तैयारी कर रहा है।