Distribution of sherbet from spring-meadows

स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट क्लब की शानदार पहल..शरबत का किया वितरण

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट क्लब की ओर से 2000 लीटर से भी ज़्यादा शरबत का वितरण का प्रबंध किया गया। स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट टीम ने चल रहीं प्रचंड गर्मी को देखते हुए निश्चित किया कि आज क्रिकेट छोड़ शरबत का वितरण किया। ताकि आम जनमानस और राहगीरों को ठंडा दूध युक्त शरबत पिला कर गर्मी से राहत पहुँचायी जाए।

आज सुबह 7 बजे से शरबत वितरण शुरू किया गया और हज़ारों लोगो कों शरबत का सेवन कराया गया। आते जाते राहगीरों और मुख्यतः डिलीवरी बॉयज़ ने शरबत वितरण के कार्य कों बहुत सरहाया।

क्रिकेट टीम के सदस्य संदीप गुप्ता और सुबीर ने कहा कि हम यह कार्य पिछले 3 सालों से लगातार कर रहे हैं और हम सफ़ाई का विशेष ध्यान रख कर यह कार्य करते हैं।भविष्य में भी प्रभु कृपया रहीं तों शरबत वितरण जारी रहेगा।

आज के शरबत वितरण कार्यक्रम में विकाश कटियार, प्रवीण मलिक, सुबीर, कुणाल, बापी, राज नारायण, सुरेंद्र, आकाश, अतानु, शुबरो, प्रशांत, विवेक, संदीप गुप्ता, संजीव, सुनील यादव, दीपांकर, सौरभ मण्डल, राजेश, अवनिश, मयंक, जय गुप्ता, नीतीश, गौरव, प्रदीप, कनहैया, कृशानू, प्रवीण कुमार, राहुल, श्रीकान्त, देवराज आदि लोग उपस्थित रहे।