Rajasthan के CM भजनलाल का बड़ा फैसला, इस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा फैसला लिए हैं। आपको बता दें कि भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा कर दिया है।
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण (Women reservation) की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः दूरदर्शी सोच, मजबूत इरादे, बढ़ते क़दम..ये हैं अनिल बलूनी

Pic Social media

महिलाओं को मिलेगा लाभ

सीएम के इस संवेदनशील फैसले से राजस्थान की महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा और सीएम का यह फैसला महिलाओं के सपनों को पंख लगाने का काम करेगा। कहने का मतलब यह है कि राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह फैसला आगे चलकर मील का पत्थर साबित होने वाला है। सीएम के इस निर्णय की वजह से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी। उन्हें रोजगार के भी ज्यादा अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी।

ये भी पढ़ेंः नीतीश का मास्टर स्ट्रोक..एक हेलिकॉप्टर शॉट और विरोधी चित!

आपको बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई। राज्य में बीजेपी सरकार हर दिशा में विकास के नए आयाम गढ़ने को तैयार है, इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।