Google लाने वाला है नया फीचर, सेकेंडों में पकड़ ली जाएगी चालाकी, पढ़िए पूरी डिटेल
Google Photos: गूगल अपने यूजर्स के लिए नया फीचल लाने वाला है। आपको बता दें कि गूगल फोटोज (Google Photos) का प्रयोग करने वाले और साथ ही एआई से फोटो एडिट (Photo Edit) करने में भरोसा रखने वाले लोगों के लिए बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है। गूगल फोटोज अब एआई (AI) तस्वीरों को फिल्टर करेगा। अगर आपने किसी भी फोटो को एआई (AI) से एडिट किया है तो वह फोटो गूगल फोटोज में वह एआई के लेबल के साथ नजर आएगी।
ये भी पढ़ेंः Mobile Users: केंद्र सरकार ने करोड़ों मोबाइल यूज़र्स को बड़ा तोहफ़ा दिया
गूगल फोटोज़ (Google Photos) ने घोषणा की है कि वह उन तस्वीरों पर विशेष लेबल लग जाएगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI टूल्स का सहायता से एडिट की गई होंगी। यह जानकारी तस्वीर के मेटाडाटा में शामिल होगी, जिससे किसी भी यूजर के लिए यह पहचानना मुश्किल नहीं होगा कि तस्वीर एआई तकनीकों का प्रयोग करके बनाई गई है। इसके साथ ही, Google Photos ऐसे इमेजेज को भी हाइलाइट करेगा, जो कई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर बनाए गए हैं, जैसे कि पिक्सेल के खास फीचर्स Best Take और Add Me का प्रयोग।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गूगल ने दी जानकारी
गूगल के ब्लॉग पोस्ट में इस नई ट्रांसपेरेंसी फीचर को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। ये AI लेबल केवल उन फोटों पर लगेंगे जिन्हें Google Photos के AI टूल्स, जैसे Magic Editor और Magic Eraser का प्रयोग करके एडिट (Photo Edit) किया गया होगा, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि क्या ये लेबल थर्ड-पार्टी AI टूल्स से एडिट की गई तस्वीरों पर भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Aiims Delhi: एम्स में इलाज़ करवाने वाले मरीज़ों के लिए अच्छी ख़बर आ गई
आपको बता दें कि जब भी कोई यूजर AI टूल्स का इस्तेमाल करते हुए एप में किसी तस्वीर को एडिट करेगा, गूगल इस जानकारी को फोटो फाइल के मेटाडाटा में जोड़ देगा। इस फीचर का एक लाभ यह होगा कि अगर फोटो क्रॉप या ब्लर की जाती है, तो भी मेटाडाटा में इसकी जानकारी सेव रहेगी।