उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले फ्लैट-प्लॉट खरीदारों को खुश कर देने वाली ख़बर है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) जल्दी ही अपने आवासीय सेक्टर में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए बस और ट्राम सेवा की शुरुआत करेगा। इसके लिए एजेंसी से रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। और सलाहकार एजेंसी का चयन किया जाएगा साथ ही आरएफपी (RFP) यानी कि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी 10 बातें जान लीजिए
ये भी पढ़ेंः गैस चेंबर बनी दिल्ली..ग्रेटर नोएडा-Noida का हाल देखिए
यमुना प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर काफी बड़े हैं। अकेले सेक्टर-18 (Sector-18) और 20 में 21 हजार आवासीय प्लॉट हैं। ये प्लॉट 60 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के हैं। इसके चलते सेक्टर की आंतरिक परिवहन व्यवस्था को भी दुरुस्त रखना होगा जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें। यमुना प्राधिकरण का कहना है कि लोगों को मुख्य सड़क से लेकर घर पहुंचने तक सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध हो। अगर सार्वजनिक परिवहन दुरुस्त रहेगा तो लोग अपने वाहन लेकर नहीं निकलेंगे। इससे सड़कों पर दबाव भी कम होगा और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
फ्रांस की कंपनी ने बताई अपनी योजना
फ्रांस (France) की कंपनी सिस्ट्रा के प्रतिनिधि यमुना प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक की। प्रतिनिधियों ने बताया कि वह सेक्टर की आंतरिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा को लेकर स्टडी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कई देशों में इस तरह की रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने अपनी योजना से सीईओ को अवगत कराया।
विशेषज्ञ कंपनी बनाएगी रिपोर्ट
इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर की आंतरिक परिवहन व्यवस्था को ठीक बनाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए विशेषज्ञ कंपनी का चयन किया जाएगा ताकि कंपनी यह बता सके कि सेक्टर में किस तरह के परिवहन की जरूरत होगी और वह उपयोगी भी रहे। इसके साथ ही, उनका संचालन भी किया जा सके। इसके लिए जल्द ही आरएफपी निकाली जाएगी।
कंपनी के सुझावों पर किया जाएगा विचार
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर के अंदर बस, ट्राम के अलावा कंपनी जो सुझाव देगी, उस पर विचार किया जाएगा। जो सुझाव वित्तीय से लेकर अन्य मानकों पर खरा उतरेगा, उस पर विचार किया जाएगा। अगर सार्वजनिक परिवहन दुरुस्त होगा तो लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। यह सबके लिए जरूरी होगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने ये कहा
यमुना प्राधिकरण सीईओ ने कहा कि अपने आवासीय सेक्टर के आंतरिक परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रिपोर्ट तैयार करवाएगा। इसके लिए सलाहकार एजेंसी का चयन किया जाएगा।
ये सेक्टर होंगे शामिल
अधिकारियों का कहना है कि आवासीय सेक्टर-18, 20 और 22 के लिए रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। पहले इन सेक्टर के लिए योजना बनवाई जाएगी। इस पर अमल किया जाएगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi