Greater Noida-West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल विभाग की ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) बोर्ड को गंगाजल की ताजा स्थिति के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसके मुताबिक 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना (Gangajal Project) के अंतर्गत 58 आवासीय सेक्टरों में से अब तक 44 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई (Gangajal Supply) की जा रही है। यह ग्रेटर नोएडा वालों के लिए एक बड़ी और अच्छी सौगात होगी।
ये भी पढ़ेंः गर्मी में गन्ने के जूस पीने वाले..ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ लें
साल के आखिरी तक मिलेगा गंगाजल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों ने बताया कि इस साल के आखिरी तक सभी 58 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी गंगाजल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन रिजर्वायर और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में एक रिजर्वायर बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर मंजूर होने के बाद रिजर्वायर बनाने में 6 महीने लगेंगे।
ये भी पढ़ेंः DDA Flats: दिल्ली के इन इलाक़ों में मिल रहे हैं शानदार DDA फ़्लैट्स..क़ीमत जान लीजिए
आपको बता दें कि बोर्ड बैठक शुरू होने के साथ गंगाजल परियोजना को लेकर कई खबरें प्रकाशित की गई थी। जिनमें बताया गया था कि बोर्ड बैठक में गंगाजल परियोजना पर अहम चर्चा हो रही है और शाम तक नतीजा आ सकता है। बोर्ड बैठक समाप्त होने के बाद नतीजा आ गया है। बहुत जल्द ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट के 58 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई की जाएगी। यह राहत भरी बात है, जिले के लाखों लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।