Ola-Uber

अच्छी ख़बर..बिहार के 13 शहरों में चलेगी ओला-उबर

Trending बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) की तरह ही प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी ओला, उबर और रैपिडो (Rapido) जैसी टैक्सी और बाइक सेवा प्रदाता कंपनियों की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने संबंधित सभी एग्रीगेटर (Aggregators) कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दे दिया है।
ये भी पढे़ंः 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी देने वाले पेरेंट्स..ये खबर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

बिहार के इन 13 शहरों में शुरू होगी सेवा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगुसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिले में भी बाइक और टैक्सी सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने पर उपयोगकर्ता कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल के माध्यम से किराये पर टैक्सी की सुविधा ले सकेंगे।

पहले चरण में 13 जिलों तो दूसरे चरण में 25 जिलों में शुरू होगी सेवा

आपको बता दें कि इसके पहले चरण में 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू होगी। दूसरे चरण में कुल 25 जिलों में सेवा शुरू होगी। परिवहन सचिव ने पिछले दिनों आइआइएम बोधगया में परिवहन कार्यालय गया के कार्यों की समीक्षा के दौरान इन सभी एग्रीगेटर प्रतिनिधियों को पुनः आदेश दिया था कि जल्द से जल्द टैक्सी सुविधा शुरू कराई जाए।

ये भी पढ़ेंः UCO बैंक में बंपर वेकेंसी..बिना लिखित परीक्षा, नौकरी पाने का मौका

टैक्सी और कैब की सेवा शुरु करने के लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और टैक्सी कैब सेवा (Taxi cab service) प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग हुई है। परिवहन सचिव ने संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैब में प्रयोग होने वाले वाहनों का कैंप लगा कन्वर्जन कराएं और वाहनों का फिटनेस और परमिट भी प्रदान करें।

रेंटल कार सेवा का भी किया जाएगा विस्तार

इसके साथ ही रेंटल कार सेवा का भी विस्तार पटना के साथ गया-बोधगया और दूसरे जिलों में होगा। गया जिला राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए विशेष महत्ता रखता है। आनलाइन कार रेंटल सेवा से जुड़ी कम्पनी टैक्सी बुकिंग और कॉर्पोरेट कार रेंटल सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। वर्तमान में इस तरह की सर्विस बिहार के राजधानी पटना में मिल रही है।