Exhibition-Convention Center in Greater Noida

Greater Noida में रहने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक और एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर बनाने को अनुमति मिल गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) बोर्ड ने सेक्टर चाई में 25 एकड़ एरिया पर एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर (Exhibition-Convention Center) बनाने को अनुमति दे दी है। इस प्रस्ताव को शासन के पास अब भेज दिया जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- Greater Noida West: बिसरख थाने में लगी आग..कई गाड़ियां जलकर खाक

Pic Social media

बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. एम लोकश, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, यीडा के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, ओएसडी संतोष कुमार, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जानिए पूरी खबर

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 135वीं बोर्ड बैठक हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले हुए, जिनमें एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बता दें कि वैश्विक पटल पर ग्रेटर नोएडा का नाम तेजी से उभर रहा है। आए दिन नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होते रहते हैं। इन इंटरनेशनल इवेंट के आयोजनों के लिए फिलहाल एकमात्र जगह नॉलेज पार्क में इंडिया एक्सपो मार्ट ही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में वीआईपी और देसी-विदेशी मेहमानों की आवाजाही और अधिक होने लगेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 स्टेशनों पर खुलेंगे सुविधा स्टोर, ऐसे करना होगा आवेदन

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा की आबादी बढ़ने की भी रफ्तार काफी तेज है। साल 2050 तक ग्रेटर नोएडा की आबादी भी 40 से 50 लाख तक हो जाएगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए एक और एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर बनाना जरूरत महसूर हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों की मांग को देखते हुए सेक्टर चाई में 25 एकड़ क्षेत्रफल पर एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें होटल और एक बड़े गार्डन की भी सुविधा होगी। इसका प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के समक्ष रखा गया, जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। इससे ग्रेटर नोएडा में एक और एग्जीविशन-कनवेंशन सेंटर बहुत जल्द बन सकेगा।